सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल, सीहोर द्वारा छात्रों के लिए साइबर जागरूकता पर सत्र का आयोजन आईईएस स्कूल के सभागार में किया गया। सुशील साल्वे साइबर सेल प्रभारी, सूबेदार प्राची एवं सब-इंस्पेक्टर किरण राजपूत, थाना कोतवाली ने छात्रों को साइबर जागरूकता के लिए मार्ग दर्शन दिया । साइबर सेल की टीम ने छात्रों को साइबर अपराध के प्रमुख पहलुओं जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, आईडी रूपांतरण और डिजीटल घोटाले के बारे में शिक्षित किया गया। वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से सुरक्षित ब्राउजि़ंग, मज़बूत पासवर्ड, गोपनीयता सेटिंग्स और जि़म्मेदारी से मोबाइल उपयोग के महत्व पर ज़ोर दिया गया। इस सत्र में पुलिस प्रशासन ने छात्रों को मादक द्रव्यों के सेवन आदि बचने पर भी जोर दिया और मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक जीवन पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। छात्रों से समझदारी से चुनाव करने और ज़रूरत पड़ने पर मदद लेने का आग्रह किया गया। सत्र के अंत में मनीषा कवाथेकर, ग्रुप डाइरेक्टर आईईएस पब्लिक स्कूल ने सभी आतिथिओ का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा के हम सीहोर पुलिस विभाग के प्रति उनकी बहुमूल्य पहल और हमारे छात्रों की डिजिटल और सामाजिक भलाई सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। एक सशक्त सत्र जिसने हमारे छात्रों को डिजिटल रूप से जागरूक और सामाजिक रूप से जि़म्मेदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
सोमवार, 28 जुलाई 2025
सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल, सीहोर में साइबर जागरूकता सत्र का आयोजन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें