सीहोर : यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 50 से अधिक जवानों ने हाईवे पर रहे तैनात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जुलाई 2025

सीहोर : यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 50 से अधिक जवानों ने हाईवे पर रहे तैनात

  • आगामी रविवार को कांवडियों की भीड़ बढ़ते ही यातायात हो जाएगा डायवर्ट, सोमवार को इंदौर-भोपाल रोड पर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

Kubereshwar-dham-sehore
सीहोर। सावन के तीसरे सोमवार को भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, सोमवार को सुबह से ही कांवडियों की सुरक्षा को लेकर इंदौर-भोपाल मार्ग पर पुलिस प्रशासन ने करीब 50 से अधिक जवानों को तैनात किया था, जिससे सीवन नदी के तट से धाम तक जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं आई और पूरे मार्ग पर भगवान शंकर की भक्ति के जयकारें गूंजे। कांवड लेकर और धाम पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवी, सामाजिक संगठन आदि प्रसादी और चाय, नाश्ते, पेयजल आदि का वितरण कर रहे है, वहीं कुबेरेश्वरधाम पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन पर हर रोज हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को करीब 15 क्विंटल से अधिक फलहारी प्रसादी के अलावा भोजन वितरण किया।


यातायात के प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ के अनुसार पुलिस प्रशासन ने आगामी रविवार से बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात को डायवर्ट करने की संभावित व्यवस्था शुरू कर दी है। इस मार्ग पर आगामी दिनों पर प्रशासन का अमला तैनात रहेगा। वहीं जिला प्रशासन भी देश में लाखों भक्तों की आस्था का केन्द्र कुबेरेश्वरधाम पर कांवड भरने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व्यवस्था में कार्यरत है। पूरा शहर से लेकर कुबेरेश्वरधाम देश की आस्था का महाकुंभ बना हुआ है। कांवडडियों की भीड़ और डाक कांवड़ियों के वाहनों का आवागमन बढ़ते ही पुलिस प्रशासन सजग है और आगामी दिनों में यातायात को डायवर्ट करने की व्यवस्था कर दी है। यह व्यवस्था सावन माह में छह अगस्त को भव्य-दिव्य कांवडियों और श्रद्धालुओं के प्रदोष काल में होने वाली कांवड यात्रा के नजदीक आते ही बढ़ती भीड़ को देखते हुए की गई है। इधर प्रतिदिन धाम पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं में आस्था और उत्साह का संचार है। कांवड़ भरने आने-वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हर रोज वृद्धि होना शुरू हो गई है। कांवड यात्रा मार्ग पर चारों ओर कांवडियों की बम-बम भोले की अनुगूंज सुनाई दे रही है। सीवन नदी के तट पर कांवड लेकर पहुंच रहे श्रद्धालुओं की कतारे धाम पर पहुंच रही है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी सीवन नदी घाट पर प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की  है और आगामी दिनों में साफ-सफाई, घाट पर नावों की तैनाती के साथ प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम किए जाऐंगे।


कांवड मार्ग आस्था के रंग में रंगा

इन दिनों सीवन नदी के तट से धाम तक जाने वाले मार्ग पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु के आने-जाने का सिलसिला चल रहा है। कांवड मार्ग आस्था के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में स्टील के कलश कांवड भी देखने को मिल रहे है। खासकर युवाओं में स्टील के कलश का काफी क्रेज देखने को मिला रहा है। भारी भरकम कलश कांवड की संख्या में इस बार कांवड़ियों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश,  गुजरात विभिन्न राज्यों के शिव भक्त हाईवे से होकर गुजरते है। शिव भक्त कांवडियें 40 लीटर से 150 लीटर तक कलश में जल भकर बोल बम के जयकारा लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रहे है। सनातन धर्म में कांवड़ यात्रा को तीर्थ समान माना गया है और इन कांवड यात्रा के साथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर के  सीवन घाट से सोया चौपाल तक अनेक सेवा के शिविर लगाकर इनके लिए प्रसादी, फलहारी, चाय-नाश्ते और शीतल पेयजल का इंतजाम किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: