पटना 26 जुलाई (रजनीश के झा)। एससी-एसटी सब प्लान की राशि में हुई हेराफेरी पर रोक लगाने, एससी-एसटी सब प्लान कानून बनाने, प्रोन्नति में आरक्षण रोक तत्काल हटाने, आरक्षित पदों पर बहाली अविलंब शुरू करने, सभी भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने और पक्का मकान के लिए कानून बनाने की मांग पर आज पटना के जगजीवन संस्थान में नेशनल दलित सम्मीट के ओर से दलित अधिकार सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में सेंटर फार दलित स्टड्ीज, हैदराबाद के एम. लक्ष्मणैया, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, नैकडोर के अध्यक्ष अशोक भारती, विधायक सत्यदेव राम, महबूब आलम, एमएलसी शशि यादव, पूर्व विधायक मनोज मंजिल, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व मुख्य अभियंता विश्वनाथ्ज्ञ चैधरी, हरिकेश्वर राम, अनु जाति जनजाति कर्मचारी संघ के धर्मेंन्द्र कुमार दास, भासू के पूर्व अध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद आदि ने अपने वक्तव्य रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. रमाशंकर आर्य ने की. उनकी दो किताबों का लोकार्पण भी हुआ. संचालन ओमप्रकाश मांझी ने की.
शनिवार, 26 जुलाई 2025
पटना में दलित अधिकार समागम का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें