- गंगा आरती पर भी पड़ा असर, भक्तों के लिए विशेष प्रबंध
वाराणसी में बाढ़ की ताजा स्थिति
प्रशासन के मुताबिक इस समय सदर तहसील बाढ़ से प्रभावित है। यहां का रामपुर ढ़ाब गांव और शहर के प्रमुख मोहल्ले - सलारपुर, सरैया, नक्खीघाट, ढेलवरिया, दनियालपुर और हूकुलगंज, गंगा के पानी की चपेट में आ चुके हैं।विस्थापित परिवारों की संख्या : 142
राहत शिविर में : 65 परिवार
अन्य सुरक्षित स्थानों पर : 74 परिवार
कुल विस्थापित जनसंख्या : 727
जिनमें 339 लोग राहत शिविरों में और 388 अन्य स्थानों पर हैं।
राहत एवं बचाव कार्य तेज
जिला प्रशासन ने अब तक 46 बाढ़ राहत शिविर चिन्हित किए हैं, जिनमें से 07 फिलहाल क्रियाशील हैं। ये शिविर प्राथमिक विद्यालयों, मंदिरों और स्कूलों में चलाए जा रहे हैं। बाढ़ प्रभावितों को भोजन, दूध, फल, दवाइयां और ओआरएस जैसी जरूरी राहत सामग्री दी जा रही है।
शनिवार को वितरण का विवरणः
संचालित नावें : 10
वितरित लंच पैकेट : 582
दूध पैकेट : 65
फल : 60
उपचारित मरीज : 34
ओआरएस पैकेट : 46
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम नंबर हैं :
0542-2508550, 2504170, 9140037137
पीड़ितों की ज़ुबानी - ’हर साल वही कहानी!’
सरैया निवासी लल्लन यादव कहते हैं, “हर साल पानी चढ़ता है, पर पहले से अलर्ट नहीं मिलता। इस बार प्रशासन थोड़ा जल्दी जागा है, पर बिजली-पानी अब भी बाधित है।“ हूकुलगंज की किराना दुकानदार रीता देवी का कहना है, “हमने दुकान खाली कर दी है। दो दिन से दुकान बंद है। एक-एक रुपये की दिक्कत हो रही है। बच्चों का दूध भी मुश्किल से मिल रहा है।“ ढेलवरिया के राहत शिविर में रुकी चंचल गुप्ता ने कहा, “शिविर में जगह है, भोजन भी मिल रहा है, पर शौचालय और नहाने की व्यवस्था न के बराबर है। महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें