अवॉर्ड प्राप्त करते हुए अपर्णा मलिक ने कहा, “यह सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि मेरी मेहनत, मेरे माता-पिता के आशीर्वाद और मेरी टीम के विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि जो मैंने पर्दे के पीछे किया, उस भरोसे की जो मेरी टीम ने मुझ पर जताया, और उन दर्शकों के प्यार की जो मुझे लगातार मिल रहा है। मैं चाहती हूँ कि मेरा काम उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा बने, जो छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर आती हैं। निर्देशक प्रवीण गुदरी और निर्माता प्रदीप सिंह का धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।” उन्होंने दर्शकों, परिवार और दोस्तों को भी अपने दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा, “भोजपुरी सिनेमा आज बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहाँ महिला किरदारों को सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं किया जा रहा, बल्कि उन्हें सामाजिक संदेश देने वाले केंद्रित पात्रों के रूप में देखा जा रहा है। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे ऐसी ही एक भूमिका के साथ शुरुआत करने का अवसर मिला।” बता दें कि फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’ महिला सशक्तिकरण और पारिवारिक संबंधों को केंद्र में रखकर बुनी गई एक संवेदनशील कहानी है। इसमें महिलाओं की भूमिका, उनकी सोच, और सामाजिक बदलाव की ताकत को प्रमुखता से दर्शाया गया है। अपर्णा मलिक की यह अभिनय यात्रा न केवल उनके करियर की सशक्त शुरुआत है, बल्कि यह भोजपुरी सिनेमा में नई सोच, नए चेहरे और नए विमर्श की भी एक उम्मीद जगाती है। इंडस्ट्री में उनके आगमन को दर्शकों ने खुले दिल से स्वीकार किया है।
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई प्रतिभा, अपर्णा मलिक को ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड शो 2025 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मिला है। उन्हें यह सम्मान इस वर्ष की सबसे चर्चित और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’ में दमदार अभिनय के लिए प्रदान किया गया। इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक प्रवीण गुदरी हैं, जिन्होंने अपर्णा को एक ऐसी महिला किरदार में पेश किया, जो समाज के पारंपरिक ढांचों को चुनौती देती है। अपर्णा की स्क्रीन पर मौजूदगी और भावप्रवण अभिनय ने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें