सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर में मस्ती की पाठशाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर में मस्ती की पाठशाला

Girl-education-sehore
सीहोर। बालिकाओं को दिया जा रहा व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर  में कक्षा 6 वीं की 60 बालिकाओं का 7 दिवसीय ओरिएंटेशन शिविर  मस्ती की पाठशाला का भव्य शुभारंभ हुआ जो आगामी 17 जुलाई जारी रहेगा। इस  7 दिवसीय शिविर का उद्देश्य बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। शिविर के माध्यम से न केवल अनुशासन एवं समय पालन जैसी गुणों का भी विकास किया जाएगा। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से बालिकाओं की छिपी प्रतिभा को निखारकर, उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना इस शिविर का प्रमुख लक्ष्य है, जिससे वे स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर होकर जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस उद्घाटन सत्र में विद्यालय उप प्रबंधक संदीप मौर्या तथा प्राचार्या श्रीमती मीना शिवदसानी एवं संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: