भागलपुर : बिहार में वोटबंदी की साजिश के खिलाफ चक्का-जाम 9 जुलाई को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 जुलाई 2025

भागलपुर : बिहार में वोटबंदी की साजिश के खिलाफ चक्का-जाम 9 जुलाई को

  • गरीबों-वंचितों के वोट के अधिकार पर हमला मंजूर नहीं, बंद हो एसआईआर : इंडिया

India-protest-voter-servay-bihar
भागलपुर, 8 जुलाई (रजनीश के झा)। बिहार में वोटबंदी की साजिश के खिलाफ एवं मजदूर विरोधी लेबर कोड व मजदूर अधिकारों पर बढ़ते हमले के खिलाफ मजदूर संगठनों के देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में इंडिया (महागठबंधन) के आह्वान पर 9 जुलाई 2025 को आहूत राज्यव्यापी चक्का जाम की सफलता के लिए सोमवार को इंडिया (महागठबंधन) के जिला समन्वय समिति की बैठक स्थानीय हबीबपुर चौक स्थित कांग्रेस जिला अध्यक्ष के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक एवं राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ई. परवेज जमाल, माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद साह, भाकपा के जिला परिषद सदस्य मनोहर शर्मा व वीआईपी जिला प्रभारी रुपेश कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया। बैठक का संचालन माले के जिला कमिटी सदस्य मुकेश मुक्त ने किया।


बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 9 जुलाई को इंडिया के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता व समर्थक पूरी ताकत के साथ सड़कों पर उतर कर, राज्यव्यापी चक्का जाम को सफल बनाएंगे। चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा और आपात व आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा जाएगा। इसके पहले 8 जुलाई को वाहन प्रचार (माइकिंग) एवं चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर चक्का जाम का व्यापक प्रचार - प्रसार किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि गरीबों - वंचितों की वोटबंदी नहीं चलेगी, एसआईआर तुरन्त बंद हो। जनता के हर सवालों पर फेल मोदी-नीतीश सरकार अब चुनाव आयोग के जरिए गरीबों-वंचितों को वोट के अधिकार से बेदखल करने की साजिश कर रही है। बिहार चुनाव से ठीक पहले चलाई जा रही मतदाता का विशेष गहन पुनरीक्षण की यह प्रक्रिया लाखों लोगों को मतदाता सूची से बाहर करने का जरिया है। यह संविधान प्रदत्त सार्वभौमिक मताधिकार पर हमला है और लोकतंत्र की खुली हत्या है। बिहार के मेहनतकश नागरिकों ने लंबे संघर्षों के जरिए जो मताधिकार हासिल किया, उसे हम किसी भी कीमत पर छीने ...नहीं जाने देंगे। बैठक में उपरोक्त सहित गिरिधर राय, जनार्दन प्रसाद साह, अयाज अली, साहब उद्दीन, विश्वजीत कुशवाहा, गौरीशंकर राय, राजेंद्र चौधरी, सुबोध कुमार यादव, रोहित कुमार यादव आदि शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: