- गरीबों-वंचितों के वोट के अधिकार पर हमला मंजूर नहीं, बंद हो एसआईआर : इंडिया
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 9 जुलाई को इंडिया के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता व समर्थक पूरी ताकत के साथ सड़कों पर उतर कर, राज्यव्यापी चक्का जाम को सफल बनाएंगे। चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा और आपात व आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा जाएगा। इसके पहले 8 जुलाई को वाहन प्रचार (माइकिंग) एवं चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर चक्का जाम का व्यापक प्रचार - प्रसार किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि गरीबों - वंचितों की वोटबंदी नहीं चलेगी, एसआईआर तुरन्त बंद हो। जनता के हर सवालों पर फेल मोदी-नीतीश सरकार अब चुनाव आयोग के जरिए गरीबों-वंचितों को वोट के अधिकार से बेदखल करने की साजिश कर रही है। बिहार चुनाव से ठीक पहले चलाई जा रही मतदाता का विशेष गहन पुनरीक्षण की यह प्रक्रिया लाखों लोगों को मतदाता सूची से बाहर करने का जरिया है। यह संविधान प्रदत्त सार्वभौमिक मताधिकार पर हमला है और लोकतंत्र की खुली हत्या है। बिहार के मेहनतकश नागरिकों ने लंबे संघर्षों के जरिए जो मताधिकार हासिल किया, उसे हम किसी भी कीमत पर छीने ...नहीं जाने देंगे। बैठक में उपरोक्त सहित गिरिधर राय, जनार्दन प्रसाद साह, अयाज अली, साहब उद्दीन, विश्वजीत कुशवाहा, गौरीशंकर राय, राजेंद्र चौधरी, सुबोध कुमार यादव, रोहित कुमार यादव आदि शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें