बेतिया : जनता अब वादों का हिसाब मांग रही है : गोडेन अंतुनी ठाकुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

बेतिया : जनता अब वादों का हिसाब मांग रही है : गोडेन अंतुनी ठाकुर

Jan-suraj-bettiyah
बेतिया, (आलोक कुमार). जन सुराज के संस्थापक सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोडेन अंतुनी ठाकुर, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष (बिहार ) संतोष चौधरी और संस्थापक सदस्य तनवीर अली ने संयुक्त रूप से कहा है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में मोतिहारी में वादा किया था कि "अगली बार यहीं की चीनी से बनी चाय पियूंगा."लेकिन आज 11 वर्ष बीतने के बाद भी मोतिहारी की चीनी मिलें बंद पड़ी हैं.किसानों की गन्ना फसलें सड़ रही हैं,और जनता आज भी विकास के इंतजार में है. “प्रधानमंत्री ने कहा था कि 20 वर्षों में बिहार लंदन, क्वेटा और वाशिंगटन जैसा बन गया है। अब क्या वे मोतिहारी को मुंबई बनाएंगे?”उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री फिर मोतिहारी में हैं, लेकिन यहां की जनता अब सिर्फ भाषण नहीं, पुराने वादों का हिसाब मांग रही है.गोडेन अंतुनी ठाकुर ने यह भी जोड़ा कि विकास केवल मंचों से घोषणाओं से नहीं, नीतिगत पारदर्शिता और ज़मीनी काम से होता है, जो अब तक नहीं दिख रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: