सीहोर : कावड़ यात्रा का 300 से अधिक स्थानों पर सामाजिक संगठनों के द्वारा किया जाएगा स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 12 जुलाई 2025

सीहोर : कावड़ यात्रा का 300 से अधिक स्थानों पर सामाजिक संगठनों के द्वारा किया जाएगा स्वागत

  • सीवन नदी के तट से हर रोज कुबेरेश्वरधाम पर पहुंच रहे बड़ी संख्या में श्रद्धालु

Kanwar-yatra-sehore
सीहोर। हर साल की तरह आगामी छह अगस्त को शहर के सीवन नदी तट से पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, इधर सावन के माह पहले दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न नदियों का जल लेकर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचने का सिलसिला जारी है। सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं का शहर के अलावा भी ग्रामीण क्षेत्रों में समाजसेवी संगठनों के द्वारा इनका निशुल्क रूप से शेड लगाकर निशुल्क रूप से जल, चाय आदि के साथ किया जा रहा है। इधर विठलेश सेवा समिति के द्वारा लगाई गई भोजनशाला में भी भोजन का वितरण किया जा रहा है। आगामी छह अगस्त को निकाली जाने वाली कांवड यात्रा की तैयारियों को लेकर समिति के अलावा प्रशासन की बैठक का आयोजन किया जाएगा। करीब 11 किलोमीटर तक निकाली जाने वाली इस कावड़ यात्रा का 300 से अधिक स्थानों पर सामाजिक संगठनों सहित अन्य द्वारा स्वागत किया जाएगा। महिलाएं केशरिया, पीली रंग की साड़ियों में तो पुरुष भगवा रंग के गमछे में रहेंगे। कार्यकर्ताओं समिति की टी-शर्ट में रहेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण ऑनलाइन किया जाएगा।


लगातार तीन सालों से शामिल होते है कांवड यात्रा में

शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर से आए विनाकर परिवार सहित आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं ने बताया कि वह लगातार तीन सालों से कांवड यात्रा में शामिल हो रहे है वह आगामी छह अगस्त को भी कावड में शामिल होंगे। इसी प्रकार पिछल दो दिनों में करीब 15 हजार से अधिक कावड लेकर श्रद्धालु सीवन नदी से धाम पहुंचे है। इसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार सहित अन्य प्रांतों के श्रद्धालु शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: