सीहोर। शनिवार को शहर वार्ड 11 में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर पार्षद लोकेन्द्र वर्मा व क्षेत्रीय नागरिकगणों ने नपाध्यक्ष श्री राठौर का स्वागत कर आभार माना। उक्त क्षेत्रवासियों के द्वारा कई दिनों से नाली निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी, जिसको पूर्ण करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने तत्काल नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नाली का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद लोकेन्द्र वर्मा ने बताया कि वार्ड के अंतर्गत नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। हमारे क्षेत्र के अंतर्गत सुदामा नगर में नाली का निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी जमा हो जाता था, लेकिन शनिवार को नगर पालिका के द्वारा करीब साढ़े लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन के पश्चात इस समस्या का समाधान हो जाएगा। भूमि पूजन के दौरान नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, कमलेश कुशवाहा, कमलेश राठौर, प्रदीप गौतम और घनश्याम यादव आदि शामिल थे।
शनिवार, 12 जुलाई 2025
सीहोर : नाली का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें