- नगर के सभी शिवालयों पर भी पार्वती जल से किया अभिषेक

सीहोर। अच्छी बारिश की कामना को लेकर एक दर्जन से अधिक गांव के महिला-पुरुष पार्वती नदी का जल लेकर रविवार को ग्राम पार्वती से रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले दर्जनों गांव के लोग यात्रा का स्वागत करने के साथ ही कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान ग्राम मुडलाकला में मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ यात्रा का स्वागत किया। कांवड़ यात्रा में पिपल्या नगर (रेल्वे स्टेशन पार्वती) ग्राम बावड़िया मैना, जंगी खेड़ी, खजूरी अलादाद, मुडलाकला, कराड़िया भील बिजौरा, बिजौरी, नयापुरा, बकतल, कौड़िया छितु लोंदिया सहित दर्जनों ग्राम के लोग शामिल है। करीब 20 किमी की कांवड यात्रा के बाद रात्रि विश्राम फॉरेस्ट कॉलोनी गंज में किया। सोमवार की सुबह जुलूस के रूप में कुबेरेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। राठौर धर्मशाला के पास राठौर समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने भी कांवड यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कांवड यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी शिवालयों पर जलाभिषेक करते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भोले भंडारी से अच्छी बारिश, सुख समृद्धि और अच्छी फसल की कामना की। कुबेरेश्वर धाम के मुख्य द्वार के पास गुड़भेला में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के पुत्र विष्णु वर्मा और लक्ष्मी नारायण वर्मा ने कांवड़ियों का स्वागत किया। जत्थे में शामिल डा. पूरण सिंह ने बताया कि यात्रा में हमारे आस पास के लोगों की खुशहाली के साथ अच्छी फसल और बारिश की कामना की है, ताकि किसान को अच्छी पैदावार मिल सके। हमारे पास भी पानी की कमी न रहे। नदी तालाब सब भरे रहे। निकली कावड़ यात्रा का नगर के प्रमुख मार्गों पर जगह-स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें