सीहोर : शहर से कुबेरेश्वरधाम तक सुबह और शाम कांवड़िया दिख रहे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

सीहोर : शहर से कुबेरेश्वरधाम तक सुबह और शाम कांवड़िया दिख रहे

  • छह अगस्त को निकाली जाएगी भव्य कांवड यात्रा

Kubeteshwar-dham-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के सीवन नदी के तट से लेकर  सुबह और शाम को कांवड़िया दिख रहे हैं। इसके अलावा कांवड़ यात्रा को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं क्षेत्रवासियों, जिला प्रशासन और विठलेश सेवा समिति द्वारा आगामी छह अगस्त को निकाली जाने भव्य कांवड यात्रा को लेकर  विशेष तैयारियां की जा रही है। देश के इतिहास में शहर में निकाली जाने वाली कांवड यात्रा में लाखों की संख्या में कांवड यात्री शामिल होते है। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में आगामी प्रदोष काल में निकाली जाने वाली इस कांवड यात्रा में पूरे देश भर के श्रद्धालु शामिल रहेंगे।


सीवन नदी तट से कुबेरेश्वरधाम तक जाने वाली भव्य कावड़ यात्रा को लेकर धाम से लगे आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा अपने आप में एक भव्य यात्रा रहेगी। इसमें लाखों की संख्या में कांवड़िए शामिल होंगे। भगवा कपड़े पहने भक्तों के कंधे पर कांवड़ होगी। बोलबम के नारे के साथ कावड़िए शहर की जीवनदायनी सीवन नदी के तट पर पहुंचकर उसके पश्चात जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगे। करीब 11 किलोमीटर से अधिक भव्य कावड़ा यात्रा का ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। कावड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव का भव्य जलाभिषेक किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: