मधुबनी : डीएम ने संभावित सुखाड़ की स्थिति को लेकर पंचायतों का किया निरीक्षण, किसानों से की बातचीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 जुलाई 2025

मधुबनी : डीएम ने संभावित सुखाड़ की स्थिति को लेकर पंचायतों का किया निरीक्षण, किसानों से की बातचीत

Madhubani-dm-farmer-talk
मधुबनी: 30 जुलाई (रजनीश के झा)।  जिले में अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न संभावित सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने  बेनीपट्टी प्रखंड के बनकट्टा, पाली, दामोदरपुर सहित विभिन्न पंचायतों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने किसानों के खेतों में पहुंचकर धान की रोपनी और पटवन की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं, चिंताओं एवं आवश्यकताओं को समझा। इस दौरान राजकीय नलकूपों की स्थिति की भी जांच की गई, जिसमें बनकट्टा, पाली एवं मेहता के नलकूप तकनीकी कारणों से बंद पाए गए। जिलाधिकारी ने मौके पर ही कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई को सभी बंद पड़े नलकूपों की मरम्मती कर अविलंब चालू करने का निर्देश दिया। साथ ही "उद्भव सिंचाई योजना" को शीघ्र सक्रिय किए जाने हेतु भी आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि हर हाल में नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके।


जिला कृषि पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने वैकल्पिक कृषि योजना तैयार करने के साथ-साथ अल्पवर्षा के परिप्रेक्ष्य में किसानों को आवश्यक तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने नल-जल योजनाओं और टैंकर के माध्यम से हो रही जलापूर्ति की भी समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद कर जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया कि सभी बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर चालू करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही चिन्हित पंचायतों एवं वार्डों में नियमित रूप से टैंकर से जलापूर्ति जारी रखें ताकि आम जन को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह आपदा जैसी स्थिति है, जिसमें सभी पदाधिकारियों को पूर्ण समर्पण और तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी सारंग पाणी पाण्डेय, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत श्री मो. अरमान, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, नलकूप, नहर प्रमंडल, जल संसाधन, लघु सिंचाई आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: