मधुबनी (रजनीश के झा)। कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि प्रो शीतलांबर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है मधुबनी जिले के नाम पर सभी विकासात्मक कार्यों को एक साजिश के तहत झंझारपुर या उसके आसपास ही शिप्ट करना क्या औचित्य है । मधुबनी जिले के मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्नीक कॉलेज, मिथिला हाट , औद्योगिक क्षेत्र सहित कई महत्वपूर्ण संस्थाओं को लगाया गया है । प्रो शीतलांबर झा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि यदि मधुबनी जिले के नाम पर सभी संस्थाओं को झंझारपुर एवं उसके आसपास लगाना ही है तो हमलोगों ने भी कई बार आपको पत्राचार एवं अपने मांग पत्रों में झंझारपुर को जिला बनाने की मांग किया है तो आप क्यों नहीं जिला घोषित करते है आप तो सर्व शक्तिमान हैं। प्रो झा ने कहा है अभी मधुबनी जिले के लिए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी जो चीर परिचित मांग हमलोगों का रहा है उसको भी साजिश के तहत बिहार शिक्षा विभाग ने झंझारपुर अनुमंडल में जिलाधिकारी से प्रतिवेदन मांगा जा रहा यह तो सरासर अन्याय और अत्याचार है क्या मुख्यमंत्री जी को मधुबनी के संसदीय क्षेत्र एवं उसके आसपास के लोगों से क्या नाराजगी है जबकि सभी विधायक एवं सांसद बीजेपी और जेडीयू के ही हैं क्या यहां के लोगों को सुखाड़ एवं अकाल से ही झूझने के लिए छोड़ दिया है। प्रो झा ने मधुबनी के सांसद, मधुबनी , बिस्फी , बेनीपट्टी, हरलाखी , राजनगर एवं खजौली को अकर्मण्य एवं निष्क्रीय घोषित किया है जो सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए है अपने इलाके के उपेक्षा होने पर भी डर से चुप बैठे हुए हैं उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक हो गई है आने वाले समय में आप सभी विधायकों से भी हिसाब लेगी नहीं तो समय रहते अपनी चुप्पी तोड़े और सरकार पर दबाव डाले जो केंद्रीय विद्यालय मधुबनी के आसपास स्थापित किया जा सके जबकि उसके आसपास जमीन की कोई कमी नहीं है रामपट्टी ,कपिलेश्वर स्थान , बेनीपट्टी, राजनगर पंडौल आदि जगहों पर जमीन उपलब्ध है यदि नहीं भी है तो मधुबनी के आसपास सरकार जमीन अधिग्रहण कर केंद्रीय विद्यालय लगाए। प्रो झा ने सरकार और जिला प्रशासन को चेतावानी देते हुए कहा है कि यदि मधुबनी के आसपास केंद्रीय विद्यालय नहीं लगा तो मधुबनी संसदीय क्षेत्र एवं उसके आसपास के लोगों को संगठित कर जोरदार आंदोलन होगा जिसकी जवाबदेही सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी। प्रो झा ने सभी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संस्थाओं से भी कहा है कि कुंभकर्णी निद्रा तोड़कर जनहित में आवाज बुलंद करे।
बुधवार, 30 जुलाई 2025
मधुबनी : जिले के नाम पर सभी विकासात्मक कार्य साजिश : शीतलांबर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें