मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला पदाधिकारी श्री आनंद शर्मा द्वारा आज अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में माता जानकी एवं प्रभु श्री राम की प्रथम मिलन स्थली फुलहर स्थान का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का दिया निर्देश । गौरतलब हो कि 12 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री जी की प्रगति यात्रा के क्रम में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए माँ सीता एवं प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की गई। यह स्थल धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसके विकास से न केवल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा इस योजना की स्वीकृति दिनांक 04 फरवरी 2025 को प्रदान की गई है। फुलहर का समुचित विकास कर इसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल बनाया जाएगा, जिसमें मूल सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित रखते हुए आधुनिक सुविधाओं का भी समावेश किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इस परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे योजनाबद्ध ढंग से कार्य प्रारंभ करें, जिससे फुलहर की ऐतिहासिक गरिमा को वैश्विक पहचान मिल सके।
शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : माता जानकी एवं प्रभु श्री राम की प्रथम मिलन स्थली फुलहर का डीएम ने किया निरीक्षण
मधुबनी : माता जानकी एवं प्रभु श्री राम की प्रथम मिलन स्थली फुलहर का डीएम ने किया निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें