- बेनीपुर, बिस्फी, और बख्तियारपुर सिमरी तीन सीटों पर तत्काल घोषणा।

दरभंगा (रजनीश के झा)। मिथिला समागम 2025 के दुसरे दिन मिथिला क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यक्रम के आरंभ में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। मंचीय कार्यक्रम का आरंभ जगत जननी जानकी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने मिथिला राज्य निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। वक्ताओं ने दुहराया कि बिना राजनीतिक अधिकार के मिथिला राज्य की परिकल्पना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सकता। इसको लेकर उपस्थित प्रबुद्ध गणमान्य लोगों ने मिथिला के नाम पर स्थापित दलों के बीच आपसी तालमेल का खाका प्रस्तुत किया। इस संबंध में मिथिलावादी दलों के विभिन्न प्रतिनिधियों के बीच हुई आपसी सहमति के मुताबिक तत्काल तीन सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। जिसमें दरभंगा के बेनीपुर, मधुबनी के बिस्फी व समस्तीपुर के बख्तियारपुर सिमरी सीट पर प्रत्याशी देने की बात कही गई है। मिथिला क्षेत्र के शेष सभी सीटों पर विभिन्न दलों के प्रत्याशी की घोषणा आपसी चर्चा से किया जाएगा। यात्री जी द्वारा रचित मिथिला गान की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ धनाकर ठाकुर, कमलेश झा, उमाकांत झा बख़्शी, रामविनोद झा, चक्रधर झा, रत्नेश्वर झा, मनोज झा, सुजीत चौधरी, उमेश चन्द्र भारती, डॉ सुरेन्द्र यादव, प्रणव कुमार, धीरेन्द्र झा, विजय मिश्र, श्रीनारायण झा, कमलेश कुमार झा दिल्ली समेत अन्य कई लोगों ने अपने विचार प्रकट किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें