- ग्लोरिया स्टाइनम को समर्पित सूची ‘द शिफ्ट’ में मिली जगह
ग्लोरिया स्टाइनम के 91 साल के काम को सम्मान देने वाले द शिफ्ट 90 प्लस वन खास एडिशन में दीपिका पादुकोण के विचार भी शामिल किए गए हैं। दीपिका ने कहा, "मेरे लिए सफलता सिर्फ काम में मिलने वाली पहचान नहीं है, बल्कि मानसिक सेहत और खुद की देखभाल भी बहुत ज़रूरी है। मैं मानती हूं कि धैर्य, संतुलन, नियमितता और सच्चाई की अपनी एक ताकत होती है। मैं चाहती हूं कि नई पीढ़ी भी इन बातों को उतनी ही अहमियत दे।”
यहाँ उसी बात को और आसान शब्दों में लिखा गया है:
दीपिका ने लिव लव लाफ फाउंडेशन शुरू की, जो मानसिक तनाव और चिंता से जूझ रहे लोगों की मदद करता है। उन्होंने कई लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाया है। फिल्मों के बाहर भी दीपिका का असर दिखता है, उन्होंने विदेशों में भी काम किया है और बड़े-बड़े मंचों पर नजर आई हैं। उन्हें कई बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं और वो आज भी लोगों को प्रेरणा देती हैं। हाल ही में वो 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर नाम पाने वाली पहली भारतीय बनी हैं, जो बहुत गर्व की बात है। दो बड़ी उपलब्धियाँ एक ग्लोबल लीडरशिप लिस्ट में नाम और एक बड़ी पैन-इंडिया फिल्म में अगली भूमिका, दीपिका पादुकोण को आज की असली लीडर और प्रेरणा का प्रतीक बना रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें