- क्या आप जानते हैं? बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ मोनाली ठाकुर हैं ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर!
हां, जैसे हम सब मोनाली की गायिकी को हमेशा पसंद करते रहे हैं, वैसे ही उनका हुनर सिर्फ गाने तक नहीं रुका है। वो एक ट्रेंड भरतनाट्यम की डांसर भी हैं, जो उनकी कई खूबियों को दिखाता है। ये जानकर अब उन्हें डांस करते देखने का इंतजार और भी बढ़ गया है। मोनाली को उनकी बेहतरीन गायिकी के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा सम्मान उन्हें ‘दम लगा के हईशा’ के गाने ‘मोह मोह के धागे’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिलकर मिला। इसके अलावा उन्होंने ‘सवार लूं’, ‘छम छम’, ‘बद्री की दुल्हनिया’ जैसे कई शानदार गाने भी गाए हैं। मोनाली ठाकुर एक बेहतरीन प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में ढेर सारे गाने गाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें