गौरतलब हो कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी प्रमुख घाटों, तालाबों और जलाशयों जैसे बलहा घाट, कपिलेश्वर स्थान, जयनगर आदि पर एसडीआरएफ/टीआरएफ की टीमों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। इन दलों को आपात स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्य के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया गया है। जिलाधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि अपने बच्चों को नदियों और तालाबों के किनारे अकेले न जाने दें। श्रावणी मेला जैसे भीड़भाड़ वाले आयोजनों में बच्चों और बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें। सभी श्रद्धालु प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन श्रावण मास के पर्वों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं श्रद्धालु-हितैषी वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षाबलों के समन्वय से लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले सकें।
मधुबनी, 21 जुलाई (रजनीश के झा)। श्रावणी सोमवारी मेले के अवसर पर कपिलेश्वर स्थान स्थित तालाब में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब दो बच्चे अचानक तालाब में डूबने लगे। मौके पर तैनात एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन ने न सिर्फ एक संभावित त्रासदी को टाल दिया, बल्कि प्रशासन की सजगता और तैयारी का सकारात्मक परिणाम भी दिखा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें