- शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दे : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

सीहोर। शहर में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। नगर में नालियों के साथ सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा शहर को सुंदर और स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका अमला सक्रिय है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने करीब 10 लाख की लागत से बनाई जाने वाली सड़क का भूमि पूजन यहां पर मौजूद नागरिकों से कराया। इस मौके नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि दीपेन्द्र कसोटिया आदि शामिल थे। पार्षद प्रतिनिधि दीपेन्द्र कसोटिया ने बताया कि बुधवार को नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा 10 लाख की लागत से बनाई जाने वाली सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। रोड का निर्माण नाले तक किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद सीएमओ श्री सिंह ने अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। इसके लिए सार्वजनिक स्थलों, खाली प्लाटों और इधर-उधर कचरा ना फेंकें। कचरे को हमेशा पालिका द्वारा गाड़ियों या डस्टबिन में ही डालें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सफाई कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान हमें रखना होगा। अगर कोई व्यक्ति इधर-उधर कचरा डालता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें क्योंकि स्वच्छता के इस मिशन में सामाजिक भागीदारी एवं दबाव का होना आवश्यक है। भूमि पूजन पर संतोष शाक्य, कमलेश राठौर, नरेन्द्र राजपूत, मुकेश मेवाड़ा, लोकेन्द्र वर्मा, कमलेश कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें