सीहोर। सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर सीहोर में शासन के आदेशानुसार दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को विधि-विधान से गुरुजनों के सानिध्य में उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर संचालन समिति उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा चांडक उपस्थिति रही, कार्यक्रम का विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती पूजन से किया, तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य ने भारतीय परंपरा अनुसार तिलक कर अतिथि का स्वागत अभिनंदन किया एवं विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया, तत्पश्चात अतिथि ने अपने वक्तव्य से गुरु शिष्य परंपरा की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि गुरु वह खजाना है जो अनमोल है, गुरु का ज्ञान अमर है, गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का माध्यम है अंत में अतिथि ने गुरु दीक्षा के महत्व के बारे में बताया एवं छात्राओं को आगे संबोधित करते हुए कहा कि कभी भी गुरु का अपमान ना करें एवं अपने अंदर अहंकार का भाव जागृत ना होने दें द्य अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना शिवदासानी ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि बच्चा जन्म से ही सीखना प्रारंभ कर देता है परन्तु उसे जीवन जीने का वास्तविक ज्ञान अपने गुरु से ही मिलता है आगे प्राचार्य ने अपने आभार प्रदर्शन में कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों, मंचासीन समस्त अतिथि गण, विद्वान एवं विदुषी शिक्षक-शिक्षिकाएं, एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाली समस्त छात्राओं व कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वाले समस्त कन्या शिक्षा परिसर परिवार का आभार व्यक्त किया।
गुरुवार, 10 जुलाई 2025
सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें