पटना : लोकतंत्र और सामाजिक विकास में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण : नीतीश कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 जुलाई 2025

पटना : लोकतंत्र और सामाजिक विकास में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण : नीतीश कुमार

  • "पत्रकारों की पेंशन राशि में वृद्धि, अब मासिक 15000 रुपये मिलेंगे" 

Nitish-increase-journalust-pension
पटना, 26 जुलाई (विजय सिंह ) बिहार सरकार की ओर से राज्य के पत्रकारों के लिए खुशखबरी की सूचना है I पत्रकारों के पेंशन की राशि को बढ़ा कर ढाई गुणा कर दी गई है I अब राज्य के सभी पत्रकारों (जो पेंशन के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हों ) को हर महीने पंद्रह हजार रुपये पेंशन सम्मान राशि दी जाएगी, जो पहले छह हजार रूपये थी। आज सावन माह के अंतिम शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ोत्तरी संबंधी  लंबित मांग पर हामी की मुहर लगाते हुए "रक्षाबंधन" से पहले ही सरकार और पत्रकारों के बीच बंधन को मजबूत बनाने के लिए "राखी के धागे" में रिश्ते को पिरोने की पहल की है I मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन की राशि को ढाई गुणा बढ़ाकर 15000 रुपये प्रतिमाह करने का ऐलान किया है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वंय अपने सोशल मीडिया पर इस आशय की सूचना देते हुए लिखा है कि - “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि, बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है I साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है। ” मुख्यमंत्री ने अपनी भावना उजागर करते हुए स्वीकारा है कि, “लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है Iवे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है I पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।” 


बताते चलें कि बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लंबे समय से इस मुद्दे को बिहार सरकार के समक्ष उठाती रही है और आज इस संदर्भ में मुख्यमंत्री की सकारात्मक घोषणा के बाद बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है I शनिवार सुबह 8.14 बजे मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार द्वारा अपने "एक्स" सोशल मीडिया हैंडल पर इस आशय की सूचना सार्वजनिक करने के बाद बड़ी संख्या में पत्रकारों, पत्रकार संगठनों सहित तमाम आम यूजर्स ने इसके समर्थन और विरोध में   प्रतिक्रिया दी है I जहां राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ, प्रकाश, अवध, संतोष, प्रवीण, अर्सित आदि ने इस घोषणा की तारीफ की है वहीं बक्सर के अरविंद यादव, राहुल सिंह,  आर. शंकर, अभिनव मिश्रा, श्रुति सर्गुण आदि ने  अपनी प्रतिक्रिया में बेल्ट्रॉन के हड़तालरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों का मुद्दा उठाया तो कुंवर चंदन ने राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ने पर सरकार की आलोचना की I नालंदा के मीडिया कर्मी  अभिषेक कुमार ने पत्रकारों के लिए पूर्व में शुरू किए गए बीमा योजना की खामियों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की, वहीं प्रवीण कुमार, दिवाकर,  नामक यूजर ने वकीलों के लिए भी पेंशन, बीमा आदि सुविधाएं देने की गुहार लगाई है I अभिनव शुक्ला व रीतेश नामक यूजर ने सरकार से पैसा व  सुविधा प्राप्त पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता की उम्मीद पर चिंता जताई है। हालांकि हमारे पाठकों को जानकारी होगी कि कुछ समय पहले नीतीश सरकार ने दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा को मिलने वाली पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: