वाराणसी (सुरेश गांधी)। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जेटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए खाना का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त ने न केवल प्रशिक्षुओं प्रशिक्षण काल को बताया जीवन का 'सुनहरा समय', अनुशासन और कार्यशैली सराहना भी की. आरटीसी में साइबर अपराध, ए आई, ड्रोन व कंप्यूटर विजन जैसे तकनीकी विषयों की मिलेगी ट्रेनिंग साथ भोजन कर उनका उत्साह बढ़ाया, बल्कि उन्हें टीम भावना, अनुशासन और आधुनिक पुलिसिंग के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा जेटीसी प्रशिक्षण हर आरक्षी के जीवन की नींव है। यह वह वक्त है जब एक सामान्य युवक एक ज़िम्मेदार पुलिसकर्मी में ढलता है। अनुशासन, सेवा भाव और कानून की समझ — यही उसकी असली पहचान बनते हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं के अब तक के 30 दिन के अनुभवों को जाना, उनके कार्य-आचरण की सराहना की और भविष्य के प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई। अब ये सभी प्रशिक्षु आरक्षक आरटीसी प्रशिक्षण के लिए तैयार हैं, जहां उन्हें आधुनिक अपराधों की समझ, तकनीक का प्रयोग, और साइबर सिक्योरिटी से लेकर ड्रोन और ए आई तक का प्रशिक्षण मिलेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरि मीना, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह, पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा अनिल कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
शनिवार, 19 जुलाई 2025
Home
उत्तर-प्रदेश
वाराणसी : "प्रशिक्षण है स्वर्णिम अवसर, बनाएं खुद को श्रेष्ठ आरक्षी" : पुलिस आयुक्त
वाराणसी : "प्रशिक्षण है स्वर्णिम अवसर, बनाएं खुद को श्रेष्ठ आरक्षी" : पुलिस आयुक्त
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें