सहरसा (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज बिहार बदलाव यात्रा के तहत सहरसा, मधेपुरा और खगड़िया के दौरे पर हैं। सहरसा के सौर बाजार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल उठाए और पूछा कि भाजपा और नीतीश कुमार बताए कि उनकी सरकार के दौरान नेपाल और बांग्लादेश के नागरिकों का नाम बिहार की मतदाता सूची में कैसे जुड़ गया। नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि नेपाल और बांग्लादेश के लोग बिहार के संसाधनों और सुविधाओं का लाभ कैसे उठा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उप-मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कानून-व्यवस्था की समझ नहीं है और न ही वे राज्य के गृह मंत्री हैं। राज्य के गृह मंत्री नीतीश कुमार हैं और वे अचेत अवस्था में हैं। इसीलिए बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में आए दिन हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह असफल है। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है।
रविवार, 13 जुलाई 2025
सहरसा : प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर उठाए गंभीर सवाल
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें