बेगूसराय, (अरुण कुमार)। आगामी चुनाव को लेकर श्रीमान प्रशांत किशोर पिछले वर्षों से ही लगातार बिहार के कई जिलों में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों के बीच बिहार उत्थान के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं,नतीजा अभी अंधकार में गोता लगा रहा है एक तरफ लालू यादव अपना धाक जमाने में लगे हुए हैं तो एक तरफ उनके सुपुत्र तेजस्वी यादव,बाकी बचे वर्तमान में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की योजना क्या और कहां तक रंग लाएगी ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।वैसे देखा जाय तो माननीय श्री नीतीश कुमार वृद्धा पेंशन में बढ़ोत्तरी किए ही हैं,फ्री में राशन भी चावल भी प्रति व्यक्ति 5 किलो दे रहे हैं, राशन पर तो विचार करने के लिए स्वयं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी विचार करना चाहिए की एक व्यक्ति महीना में केवल सुखा 5 किलो खाकर जीवित रह सकता है क्या?खैर आगे की योजनाएं पर भी नजर डालनी चाहिए जैसे की विद्यालय में भी छात्र/छात्राओं के साइकिल पोशाक और समयानुसार अनुदान भी कुछ न कुछ तो देते ही आ रहे हैं,बिजली में भी 125 यूनिट फ्री कर दिए हैं,बाद बाकी अन्य और भी बहुत सार योजनाएं है इन्हें उन योजनाओं पर भी कुछ न कुछ तो करने के लिए सोचे ही होंगे इधर दिनकर की धरती बेगूसराय की दुहाई देते हुए श्रीमान प्रशांत किशोर बेगूसराय में एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। 06 अगस्त 2025 को नावकोठी प्रखंड के APS हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे से आयोजित बिहार बदलाव सभा में जन सुराज के सूत्रधार,बिहार के गौरव,आदरणीय प्रशांत किशोर जी का आगमन सुनिश्चित हुआ है।अबकी बार श्रीमान प्रशांत किशोर नावकोठी में आम जनमानस को सम्बोधित करने का आह्वान करते हुए एकजुटता का परिचय देने का नारा बुलन्द की हुए हैं। देखें वक्त और हालात का क्या रुख होता है।
बुधवार, 30 जुलाई 2025
बेगूसराय: चुनावी संघर्ष में प्रशांत किशोर
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें