मधुबनी : रोटरी ने किया वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारम्भ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 जुलाई 2025

मधुबनी : रोटरी ने किया वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारम्भ

Rotary-madhubani
मधुबनी, 20 जुलाई (रजनीश के झा)। रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम ने वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारम्भ मधुबनी स्थित गौशाला कैंपस से किया गया.इस कार्यक्रम मे  रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ के के दास, सचिव रोटेरियन विवेक महासेट,रोटेरियन डॉ माला कुमारी, रोटेरियन प्रीति पल्लवी,कोषाध्यक्ष रोटेरियन डॉ कौशल कुमार भारती, रोटेरियन डॉ प्रभात कुमार,रोटेरियन गोपी बूबना, रोटेरियन प्रशांत कुमार सिंह, रोटेरियन विवेक कुमार, रोटेरियन एस येन लाल,रोटेरियन डॉ रोशन कुमार,रोटेरियन ए स मिश्रा, राजीव कुमार ने बढ़ चढ़ के कार्यक्रम मे भाग लिया.


अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और हरित आवरण को बढ़ाना  

इस अभियान के तहत, 25 पौधे लगाए गए,इस कार्यक्रम से न केवल वायु को शुद्ध करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने में मदद करेगी, बल्कि स्थानीय जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा। रोटरी क्लब ऑफ़ मधुबनी मिलेलियम के अध्यक्ष डॉ के के दास ने इस अवसर पर कहा, "वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण के लिए एक आवश्यक गतिविधि है। हमें अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान एक सतत प्रक्रिया का हिस्सा है और भविष्य में भी जारी रहेगा। संस्था के सचिव रोटेरियन विवेक महासेठ ने कहा यह वृक्षारोपण अभियान एक सामूहिक प्रयास का परिणाम है, और हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और सक्रिय रूप से योगदान करने की आवश्यकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: