सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल में इंवेस्टिटुयर सेरेमनी का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 जुलाई 2025

सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल में इंवेस्टिटुयर सेरेमनी का आयोजन

  • आईईएस पब्लिक स्कूल में छात्रो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

School-ceremoney-sehore
सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल में छात्रो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। स्कूल द्वारा आयोजित इंवेस्टिटुयर सेरेमनी का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया जिसमें नई छात्र परिषद, भविष्य के युवा नेताओं को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा गया। समारोह का शुभारंभ श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, सिविल जज, जिला न्यायालय मुख्य आतिथि एवं सुनीता सिंह प्रो चान्सलर, आईईएस यूनिवर्सिटी द्वारा दीप प्रजावलन किया गया तदुपरान्त छात्रो द्वारा आकर्षक सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गयी। श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने समारोह के दौरान नेतृत्व, जि़म्मेदारी और ईमानदारी के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने छात्र नेताओं को विनम्रता से नेतृत्व करने, दूसरों की सेवा करने और आदर्श बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा के स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को जो जिम्मेदारिया दी है उसपे सभी को खरा उतरना है इसे से भविष्य का निर्माण होगा। इंवेस्टिटुयर सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर होता है, जिसमें सभी युवा छात्र पूरी लगन के साथ नेतृत्व और जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार रहते हैं। स्कूल के अनुभवी शिक्षकों के एक पैनल द्वारा सभी छात्रो में से सच्चे नेतृत्व एवं पूरी लगन के साथ जिम्मेदारियों को निभाने वाले छात्रो का चयन किया गया। जिनमे हेड बॉय अभिनव कुमार, हेड गर्ल विशाखा श्रीवास्तव, जूनियर हेड बॉय दक्ष वर्मा, जूनियर हेड गर्ल नयसा राठौर, डिसिप्लिन सेक्रेटरी उदित तोशीवाल, लिटरेरी सेक्रेटरी केएल प्रकालया, कल्चरल सेक्रेटरी हर्षित वर्मा, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी अजितेश पुरिया इनोवेशन सेक्रेटरी शाश्वत जयसवाल के साथ ही चारो ग्रुप के कप्तान, वाइस कप्तान, सीनियर पर्फेक्ट एवं जूनियर पर्फेक्ट का चयन कर सपथ ग्रहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सेरेमनी के अंत में प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कवाथेकर, ग्रुप डाइरेक्टर आईईएस पब्लिक स्कूल ने सभी आतिथिओ एवं अभिववकों का आभार व्यक्त किया। सभी अभिभावकों के लिए यह गर्व का क्षण था कि उनके बच्चों को नेताओं के रूप में एक नई यात्रा की शुरुआत करते हुए बड़ी जिम्मेदारियों के साथ निवेश किया जा रहा है साथ ही बताया के नेतृत्व मानव जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं- विकास, परिपक्वता, विश्वास, कर्तव्य और ईमानदारी का प्रतीक है। अंतत: राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का सम्पूर्ण समापन हुआ। 


कोई टिप्पणी नहीं: