- हम सभी एकजुट होकर नगर को सर्वांगिण विकास की ओर ले जाने में पूरी निष्ठा व मेहनत से कार्य करेंगे : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर
कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि हम सभी एकजुट होकर नगर को सर्वांगिण विकास की ओर ले जाने में पूरी निष्ठा व मेहनत से कार्य करेंगे। हमारे पालिका में पार्षद साथी श्री खान और यादव ने बताया कि वार्ड में सीसी मार्ग का निर्माण किया जा है, इसको लेकर वार्ड क्रमांक 31 में करीब 15 लाख की लागत से सीसी रोड और वार्ड क्रमांक 12 में तीन लाख 80 हजार से सड़क कार्य निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने कहाकि किसी एक व्यक्ति या जनप्रतिनिधि के बस की बात नहीं कि नगर का विकास कर सकें, इसके लिए हमारे सभी पार्षद और क्षेत्रवासियों को एकजुट होकर ही नगर के कोने-कोने तक विकास कार्य की श्रृंखला रखी जा सकती है। वर्तमान में नगरपालिका की ओर से शासन की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तय समय सीमा में नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। वहीं जरूरत के हिसाब से नगर में निर्माण कार्य चल रहे है व आगे भी तीव्रता से वृहद स्तर पर निर्माण कार्य नगर में होंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद राजेश मांझी, कमलेश राठौर, आशीष गहलोत, इरशाद पहलवान, संतोष शाक्य, आजम नेता, मुकेश मेवाड़ा, लोकेन्द्र वर्मा सहित वार्ड क्रमांक 31 और वार्ड क्रमांक 12 के क्षेत्रवासी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें