सीहोर, आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को सीहोर जिले के आष्टा ब्लॉक में बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल विकास इकोसिस्टम कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत आष्टा, आईटीसी मिशन सुनहरा कल प्रशिक्षण केंद्र सीहोर, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और प्रदान संस्था सीहोर के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया I मेले में मुख्य अतिथि के रूप में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सोनू गुणवान जी, जनपद पंचायत उपाध्याक्ष्य श्री गजराज सिंह पटेल जी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी आष्टा श्री अमित व्यास जी, जिला प्रबंधक एनआरएलएम जिला पंचायत सीहोर श्री दिनेश बरफा जी एवं जिला प्रबंधक कौशल विकास सुश्री सविता रघुवंशी जी उपस्तिथ हुए I सर्वप्रथम मुख्यातिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया इसके पश्चात सभी अतिथियो का पौधा देकर स्वागत किया गया I सभी को संबोधित करते हुए माननीय विधायक जी के द्वारा रोजगार मेले को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर बताते हुए युवाओ को पूरी लगन से काम करने हेतु प्रेरित किया I जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिध श्री सोनू गुणवान जी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी गई I आयोजक संस्थाओ द्वारा बताया गया की रोजगार मेले के लिए लगभग 850 युवाओ द्वारा ऑनलाइन पंजीयन किया गया जबकि मेला स्थल पर 630 युवक एवं युवतियों के द्वारा पंजीयन किया गया पंजीकृत युवाओ में से निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेले में उपस्थित 11 प्रतिष्ठित कंपनियों ने क्रमश एडवांटेज प्रा. लि. & आइसेक्ट प्रा. लि. द्वारा 110, शिवशक्ति एग्रीटेक प्रा. लि. भोपल द्वारा 22, वर्धमान फैब्रिक्स प्रा. लि. बुधनी द्वारा 146, याज़ाकी इंडिया प्रा. लि. (आदित्य एंटरप्राइज) भोपाल द्वारा 110, ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी द्वारा 33, एडेक्यूएट मैनेजमेंट प्रा. लि. द्वारा 40, क्वेस कॉर्प प्रा. लि. इंदौर द्वारा 59, एलआईसी ऑफ इंडिया आष्टा द्वारा 16, SIS सिक्यूरिटी सर्विसेस प्रा. लि. नीमच द्वारा 12 , RSETI बैंक ऑफ़ इंडिया प्रशिक्षण केंद्र सीहोर के द्वारा 44 प्राथमिक स्तर पर कुल 592 युवक एवं युवतियों चयन किया गया I कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी आष्टा श्री अमित व्यास जी के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, कम्पनी प्रतिनिधियों एवं प्रतिभागी युवक एवं युवतियों का आभार व्यक्त किया गया I कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में जनपद पंचायत आष्टा के जनपद सदस्यगण, सरपंच गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्तिथ हुए।
शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
सीहोर : विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का सफल आयोजन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें