सीहोर। आगामी 5 जुलाई से मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में शिवपुरी में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को शहर से टीम रवाना होगी। लगातार तक एक सप्ताह तक शहर के चर्च मैदान पर चयन और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इसके उपरांत करीब 18 खिलाड़ियों की टीम कप्तान अर्थव मालवीय की अगुवाई में रवाना होगी। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, वरिष्ठ खिलाड़ी आनंद उपाध्याय, मनोज दीक्षित मामा, मनोज अहिरवार, मयंक राय आदि ने शिविर में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं अविका इंटरप्राइजेस की ओर से अशोक वशिष्ठ ने करीब 15 हजार की सामग्री खिलाड़ियों को वितरित की। टीम शुक्रवार को शिवपुरी के लिए रवाना होगी। इसके अलावा चर्च मैदान बेबी सुपर लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार की शाम को बेबी सुपर लीग फुटबाल प्रतियोगिता में सीहोर ग्रीन और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य खेला गया। इसमें सीहोर चिल्ड्रन ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में ललित भल्लवी और सुशांत दुबे ने एक-एक गोल किया।
गुरुवार, 3 जुलाई 2025
सीहोर : आज रवाना होगी राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए टीम
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें