- विधायक राय ने किया नये तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण, एसडीएम तहसीलदार ने किया गुस्दस्ता भेंटकर स्वागत

सीहोर। पुरानी कलेक्ट्रेट के पीछे बनकर तैयार हुए नये तहसील भवन का गुरूवार को विधायक सुदेश राय ने निरीक्षण किया। नवीन तहसील कार्यांलय पहुंचने पर विधायक सुदेश राय को गुलदस्ता भेंटकर एसडीएम तंमय वर्मा और तहसीलदार भारत नायक ने स्वागत किया। निरीक्षण कर विधायक सुदेश राय ने अधिकारियों को बेहतर जनसेवा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नवीन तहसील कार्यांलय को लेकर तहसीलदार भारत नायक ने बताया कि आधुनिक तकनीक से भवन को तैयार किया गया है। भवन में राजस्व संबंधित कार्य के संपादन के लिए सभी जरूरी सुविधाऐं और तहसील कार्यालय आने वाले किसानों विशिष्ठजनों के बैठने की व्यवस्थाऐं की गई है। पुराने भवन में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को कार्य संपादन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। निरीक्षण उपरांत सुदेश राय ने कहा कि जन मानस को अच्छा सरल और तवतरित कार्य शेली उपलब्ध कराना ही सरकार का संकल्प है। किसानों को और भी अब अच्छी सुविधाऐं मिलेंगी। निरीक्षण के दौरान समस्त नायब तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारी गणमाननीय नागरिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें