- कावड़ यात्रियों के द्वारा हर हर महादेव का किया जय घोष
विश्व विख्यात शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भव्य कावड़ यात्रा के आह्वान के बाद आस्था उत्साह विश्वास के साथ लाखों की संख्या में शिव भक्त कावड़ यात्री सीहोर होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। कावड़ यात्रियों की सेवा के लिए शहर के प्रतिष्ठित राय परिवार के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय और निलेश राय ने फलाहारी खिचड़ी चाय के स्थाई स्टाल सावन माह के प्रथम सोमवार से ही विधायक निवास पुुराना इंदौर भोपाल हाईवे के पास लगावा दिए हैं। ओम नम: शिवाय बम बम भोले हर हर महादेव का जय घोष करते हुए कुबरेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं को निवेदन के साथ बुला बुलाकर कालाहारी खिचड़ी का प्रसाद चाय बिस्कुट फल आदि प्रदान किया जा रहा है। प्रतिष्ठित राय परिवार के द्वारा कावड़ यात्रियों की नि:स्वार्थ सेवा को लेकर विश्व विख्यात शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शहर का राय परिवार धार्मिक अनुष्ठानों में खुले हाथों से दान करता है मानव सेवा को भी सर्वोपरि मानता है राय परिवार के द्वारा सीवन नदी से जल भरकर कुबरेश्वर धाम आ रहे कावड़ यात्रियों का हृदय से स्वागत बंधन अभिनंदन किया जाकर प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है राय परिवार भगवान भोलेनाथ को पूजने वाला और भगवान भोलेनाथ को अपना आराध्य मानने वाला संपन्न परिवार है। भगवान शिव की कृपा उन पर हमेशा बनी रहती है शिवकृपा से राय परिवार को सेवा का शुभ अवसर प्राप्त होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें