सीहोर : मुखर्जी का बोया गया जनसंघ का पौधा अब भाजपा के रूप में वटवृक्ष बना गया : विधायक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 जुलाई 2025

सीहोर : मुखर्जी का बोया गया जनसंघ का पौधा अब भाजपा के रूप में वटवृक्ष बना गया : विधायक

  • विधायक कार्यालय में मनाई गई पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, भाजपा कार्याकर्ताओं ने जयंती के उपलक्ष्य में किया पौधा रोपण

Sehore-mla
सीहोर। रविवार को विधायक कार्यालय में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता महान शिक्षाविद भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी का बोया गया जनसंघ का पौधा अब भाजपा के रूप में वटवृक्ष बन गया है, इस विशाल वटवृक्ष की छाया में आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं वाली राजनीतिक पार्टी बन गई है, उन्होने कहा कि डॉ मुखर्जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर भारतीय जनता पार्टी देश में सबका साथ सबका विकास कर रही है। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने भी डॉ मुखर्जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला । भाजपा के जिला पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की और नमन कर उन्हे याद किया। विधायक सुदेश राय और भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की स्म़ृति में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, राजकुमार गुप्ता, राजेंद्र राजपूत, डॉ गगन नामदेव, हरीश राठौर, जितेंद्र राठौर, सुशील ताम्रकार, अनिता भंडेरिया,सुनील राय सहित पार्षद और नागरिक गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: