सीहोर : कलेक्टर के सामने रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक ने सिविल सर्जन को दी चेतावनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जुलाई 2025

सीहोर : कलेक्टर के सामने रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक ने सिविल सर्जन को दी चेतावनी

  • अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार कर लो वरना अब में सीधे सीएम को ही शिकायत करूंगा : विधायक राय  

Sehore-mla
सीहोर। विधायक सुदेश राय ने कलेक्टर बालागुरू के सामने सिविल सर्जन डॉ प्रवीर गुप्ता को कड़ी चेतावनी दे दी। विधायक राय ने सीधे तौर पर कहा कि आपके अधिनस्थ कर्मचारी प्रसूताओं को सामान्य डिलेवरी ऑपरेशन के लिए डरा धमका कर (यहाँ तो मर ही जाएगी) बोलकर भोपाल रिफर कर देते है। डॉक्टरों ने एक आशा कार्यकर्ता को अस्पताल का लेडी डॉन बना रखा है, किस प्रसूता का ऑपरेशन अस्पताल में होना है और किस का नहीं होना है तय वही कर रही है। विधायक सुदेश राय ने कहा कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार कर लो वरना अब में सीधे सीएम को ही शिकायत करूंगा में पहले अव्यवस्थाओं को रोकने में आपकी मदद कर रहा था लेकिन अब नहीं करूंगा।


कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक सुदेश राय के तीखे तेवर देखकर रोगी कल्याण समिति के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी एवं डॉक्टर सभी दंग रह गए। अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों सहित डिलेवरी के लिए आने वाली प्रसूताओं और उनके परिजनों के साथ होने वाले दुव्र्यवहार पर भी विधायक सुदेश राय ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। जिला अस्पताल में जारी अव्यवस्थाओं से उत्पन्न परेशानियों से विधायक सुदेश राय ने कलेक्टर को भी अवगत कराया और अब सीधे मामला सीएम तक ले जाने की बात कहा कर सबको चौका दिया। रोगी कल्याण समिति की बैठक में जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और डॉक्टरों के रिक्तपदों सहित मौसमी बीमारियों के बड़े मरीजों की संख्या मलेरिया रोकथाम सोनोग्राफी मशीन दवाई इंजेक् शन ऑक्सीजन सिलेडरों के स्टॉक साफ सफाई आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा जिला अधिकारी डॉ सुधीर डहेरिया,रोगी कल्याण समिति के सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, भाजपा जिलामंत्री राजकुमार गुप्ता और डॉक्टर अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: