- अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार कर लो वरना अब में सीधे सीएम को ही शिकायत करूंगा : विधायक राय
कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक सुदेश राय के तीखे तेवर देखकर रोगी कल्याण समिति के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी एवं डॉक्टर सभी दंग रह गए। अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों सहित डिलेवरी के लिए आने वाली प्रसूताओं और उनके परिजनों के साथ होने वाले दुव्र्यवहार पर भी विधायक सुदेश राय ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। जिला अस्पताल में जारी अव्यवस्थाओं से उत्पन्न परेशानियों से विधायक सुदेश राय ने कलेक्टर को भी अवगत कराया और अब सीधे मामला सीएम तक ले जाने की बात कहा कर सबको चौका दिया। रोगी कल्याण समिति की बैठक में जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और डॉक्टरों के रिक्तपदों सहित मौसमी बीमारियों के बड़े मरीजों की संख्या मलेरिया रोकथाम सोनोग्राफी मशीन दवाई इंजेक् शन ऑक्सीजन सिलेडरों के स्टॉक साफ सफाई आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा जिला अधिकारी डॉ सुधीर डहेरिया,रोगी कल्याण समिति के सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, भाजपा जिलामंत्री राजकुमार गुप्ता और डॉक्टर अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें