सीहोर : महाकाल की तर्ज पर होगी यात्रा, सोमवार को निकाली जाएगी भव्य शिव पालकी यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जुलाई 2025

सीहोर : महाकाल की तर्ज पर होगी यात्रा, सोमवार को निकाली जाएगी भव्य शिव पालकी यात्रा

  • इतिहास में पहली बार सिद्धपुर के पावन धरा पर होने अलौकिक मिलन में बाबा कुबेरेश्वर, बाबा केदारेश्वर और बाबा सिद्धेश्वर का संगम

Kubereshwar-dham-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में निकाली जाने वाली शिव पालकी यात्रा इस वर्ष आस्था और उत्साह के साथ महाकाल की तर्ज पर निकाली जाएगी। समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान सर्व सम्मति से कथा वाचक पंडित मोहितराम पाठक को अध्यक्ष बनाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिव पालकी की यात्रा समिति के संस्थापक किशोर कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों आयोजित बैठक के दौरान   उन्होंने बताया कि सोमवार को सिद्धपुर के पावन धरा पर होने अलौकिक मिलन में बाबा कुबेरेश्वर, बाबा केदारेश्वर और बाबा सिद्धेश्वर का संगम होगा। इस दौरान मां श्रिपा, नर्मदा जल, महाकाल भस्म का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर गुरुकुल के बटुकों का स्वस्ति वाचन आरती के साथ किया जाएगा। सुबह ग्यारह बजे नगर के कोतवाली चौराहे से बैंड-बाजे और डीजे, झांकियों के साथ पालकी निकाली जाएगी।


श्रावणमास के तृतीय सोमवार 28 जुलाई को भगवान भोलेनाथ की पालकी यात्रा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ निकाली जाऐगी जिसके लिए समिति के सदस्यण युद्वस्तर पर तैयारी में जुटे है। आयोजन समिति के संस्थापक किशोर कौशल ने बताया कि सावन मास के तृतीय सोमवार को नगर शिवमय होग शिव भक्त जहां शिव पालकी यात्रा में शमिल होकर जमकर झूमेगे वही सावन के तीसरे सोमवार नगर के शिवालयों में दिन भर अभिषेक और दर्शनो के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहेगा सुबह ग्यारह बजे कोतवाली चौराहा स्थित श्री सिद्वेश्रवर महादेव मंदिर से पालकी यात्रा शुरू होगी जो नगर के प्रमुख मार्गा से होती हुई मनकामेश्रवर महादेव मंदिर बावडी पहुंचेगी यहां महाआरती का आयोजन किया गया है आयोजन समिति ने शहर की सभी धर्म प्रेमी बंधुओं एवं शिव भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने कि अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: