सीहोर : श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय सीहोर में व्यास पूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जुलाई 2025

सीहोर : श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय सीहोर में व्यास पूजन

Vyas-pooja-sehore
सीहोर। श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय सीहोर में अखिल भारतीय शिक्षण मंडल मध्य भारत प्रांत जिला सिद्धपुर के तत्वाधान में व्यास पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप से कौशल प्रताप सिंह जी क्षेत्र संगठन मंत्री  एवं प्रोफेसर रोहिताश्व कुमार शर्मा प्राचार्य पीजी कॉलेज सीहोर उपस्थित हुए। कार्यक्रम संस्था के कुलगुरु डॉ मुकेश तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, स्वागत भाषण कुलगुरु डा हेमंत शर्मा एवं परिचय भाषण परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय राठौर ने दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वेद व्यास के पूजन से हुआ। अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधे भेंट कर किया गया, जो भारतीय संस्कृति में पवित्रता और पर्यावरण चेतना का प्रतीक माना जाता है। मुख्य वक्ता कौशल प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि महर्षि वेदव्यास ने भारतीय ज्ञान परंपरा को संरक्षित करने में जो योगदान दिया है, वह अमूल्य है। आज के युवाओं को चाहिए कि वे अपने जीवन में गुरु-शिष्य परंपरा का पालन करें और ज्ञान को सदैव सम्मान दें। विशेष वक्ता प्रो. रोहिताश्व कुमार शर्मा ने कहा कि व्यास पूजन केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह उस परंपरा का स्मरण है, जिसने भारत को विश्व गुरु बनाया। कार्यक्रम में डॉ ओम प्रकाश परमार सहायक प्राध्यापक बुधनी, डॉ गोविंद मसूरे संस्कृत विभाग, डॉ मनोज शर्मा, शोभा चांडक, राजेश पाठक, रवि राठौर, संस्था के शिक्षक गण छात्र छात्राएं उपस्थित थे। मंच संचालन अंकित जोशी ओर आभार डॉ गार्गी सिंह द्वारा किया।

कोई टिप्पणी नहीं: