भोपाल : संजय को फोटोग्राफी वर्कशॉप में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर धर्मेन्द्र शर्मा और सृष्टि जी द्वारा सम्मान मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 जुलाई 2025

भोपाल : संजय को फोटोग्राफी वर्कशॉप में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर धर्मेन्द्र शर्मा और सृष्टि जी द्वारा सम्मान मिला

Photography-workshop-goa
भोपाल (रजनीश के झा)। हरदा जिले के ग्राम बीड़ निवासी युवा फोटोग्राफर संजय कुमार प्रजापत ने अपनी फोटोग्राफी कला से राष्ट्रीय मंच पर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें गोवा में आयोजित राष्ट्रीय फोटोग्राफी कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यशाला 18 से 21 जुलाई तक गोवा में आयोजित हुई थी, जिसके आयोजक प्रसिद्ध फोटोग्राफर धर्मेंद्र शर्मा और सृष्टि ईजी (इंदौर) द्वारा किया गया। कार्यशाला में देशभर से आए 105 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मध्यप्रदेश से हरदा के संजय प्रजापत का चयन हुआ। कार्यक्रम में देश के नामी मेंटर साजन मदान, नीरज विश्वकर्मा और रमेश छाबड़िया ने फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी और एआई एडिटिंग पर प्रशिक्षण दिया।


संजय ने कार्यशाला के दौरान अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उन्हें शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संजय कुमार पहले भी थाईलैंड, नेपाल, नैनीताल, मनाली और रायपुर जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं और कई बार सम्मानित हो चुके हैं। सफलता पर परिजनों, मित्रों और जिले वासियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। संजय ने कार्यशाला के अनुभव साझा करते हुए कहा, गोवा में आयोजित इस कार्यशाला में न केवल फोटोग्राफी के नए आयाम सीखे, बल्कि देशभर के फोटोग्राफरों से जुड़कर एक नया अनुभव प्राप्त हुआ। यह मेरे जीवन के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: