सीहेार : बरखेड़ा खरेट सड़क पर गडढे देखें तो नाराज हुए विधायक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

सीहेार : बरखेड़ा खरेट सड़क पर गडढे देखें तो नाराज हुए विधायक

  • निरीक्षक के दौरान विधायक सुदेश राय कड़े एक् शन में दिखाई दिए

Sehore-mla
सीहेार। बरखेड़ा खरेट सड़क पर गडढे देखें तो विधायक सुदेश राय नाराज हो गए गंाव पहुंचे तो ग्रामीणों ने घटिया सड़क को लेकर शिकायतों का पुलिंदा ही खोल दिया, जिस के बाद विधायक सुदेश राय की नाराजगी देखते ही देखते गुुस्से में बदल गई और उन्होने मौके से ही मोबाईल पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी को फटकार लगा दी। विधायक के गर्म तेवर देखकर घवराया हुआ अधिकारी मौके पर बजरी मुरम से भरा डंपर लेकर पहुंच गया और दोराहा नहर से बरखेड़ा खरेट तक की सड़क पर हुए गडढ़ों को बजरी मुरम डालकर समतल कर दिया। विधायक राय के तत्कालिक एक्शन से ग्रामीण भी चकित हो गए।

 

पूरा मामला शुक्रवार दोपहर का है विधायक सुदेश राय विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के भ्रमण पर थे इस दौरान उन्होने अपने ड्रायवर को बरखेड़ा खरेट चलने के लिए निर्देशित किया। कुुछ ही दूर चलने पर कुछ साल पहले ही बनाई की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर हुए गहरे गडढो के कारण उनका वाहन अनियंत्रित होने लगा, बताया जाता है कि इस सड़क को लेकर पहले भी ग्रामीणों के द्वारा विधायक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। विधायक राय को निरीक्षण के दौरान सड़क पर गडढें मिले और उन्होने आधे रास्ते में रूक कर ग्रामीणों को बुलाया और प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी गौस्वामी को कॉल किया। इस तरह ग्रामीणों की समस्या का निराकरण हो गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: