पटना : जिहादी: एक प्रेम कथा' – प्रेम, शांति और बदलाव का संदेश लेकर आ रही है अभिनव पराशर की पहली फिल्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

पटना : जिहादी: एक प्रेम कथा' – प्रेम, शांति और बदलाव का संदेश लेकर आ रही है अभिनव पराशर की पहली फिल्म

Abhinav-parashar-film
पटना, जुलाई (रजनीश के झा) : सामाजिक सोच और मानवीय मूल्यों पर आधारित एक नई कहानी के साथ ‘जिहादी: एक प्रेम कवीथा’ नामक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म लेखक अभिनव पराशर द्वारा अमेजन पर प्रकाशित इसी नाम की पुस्तक पर आधारित है, जो एक युवा मुस्लिम युवक की यात्रा को दर्शाती है। उसका संघर्ष, प्रेम और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास, इस कहानी की मूल आत्मा है। फिल्म की पटकथा और संवाद एस.के. चौहान ने लिखे हैं, जबकि निर्देशन की कमान अनेकों धारावहिक का निर्माण कर चुके  संजीव कुमार ने संभाली है। इस फिल्म को पराशर एंटरटेनमेंट और जय माता दी पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया गया है। प्रोड्यूसर भार्गवी हैं और सह-निर्देशक विकास कुमार ने फिल्म को सशक्त भावनात्मक आधार देने में योगदान दिया है। फिल्म के मुख्य अभिनेता मनु कृष्णा हैं, जो जिहादी के किरदार में नज़र आएंगे। वहीं, अभिनेत्री अपर्णा मलिक एक महत्वपूर्ण के किरदार में हैं, जो फिल्म की भावनात्मक धुरी है। दोनों कलाकारों की जोड़ी एक अनूठी प्रेम कहानी के साथ दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी। फिल्म के अन्य कलाकारों की चयन की प्रक्रिया भी जारी है। इसको लेकर निर्देशक संजीव कुमार ने कहा कि ‘जिहादी’ शब्द आमतौर पर नकारात्मक संदर्भ में देखा जाता है, लेकिन यह फिल्म इसे एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है – एक ऐसा इंसान जो धर्म के नाम पर नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और समझ का संदेश देता है। फिल्म न केवल मुस्लिम समुदाय के भीतर सकारात्मकता और आत्मचिंतन को प्रेरित करती है, बल्कि सभी धर्मों और वर्गों को एकसाथ जोड़ने का प्रयास करती है। धर्म के नमा पर समाज बांटने वाले को इस प्रेम कथा के माध्यम से दुनिया को शांति, बदलाव और सौहार्द का संदेश देती है यह फिल्म। फिल्म का खलनायक गिरीश शर्मा हैं, जो एक सशक्त विरोधी भूमिका में नजर आएंगे। संगीतकार शिशिर पांडेय ने फिल्म के भावनात्मक पहलुओं को संगीत के माध्यम से गहराई दी है। इस फिल्म के गीत बिनय बिहारी, नवाब आरजू, पप्पू जी, भार्गवी और सुमीत चंद्रवंशी द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म के खूबसूरत गाने जतिंदर सिंह, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन, पामिला जैन, इंदु सोनाली और सुगम कुमार ने आवाज़ दी है। फिल्म का पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी और दर्शकों से अपील की जा रही है कि वे इस संदेशपूर्ण फिल्म को ज़रूर देखें।

कोई टिप्पणी नहीं: