मधुबनी: 02 जुलाई (रजनीश के झा )। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने झंझारपुर अंचल के लोहना पंचायत स्थित कुल 252.23 एकड़ रैयती भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर आज स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की वर्तमान प्रगति की जानकारी ली और उपस्थित पदाधिकारियों को भू-अर्जन की प्रक्रिया में और गति लाने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को प्रोत्साहन मिलेगा। इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर अनुमानित व्यय ₹103.47 करोड़ निर्धारित किया गया है। परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया फिलहाल प्रगति पर है, जिसके पश्चात आवश्यक अधोसंरचना निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र के अस्तित्व में आने के बाद मधुबनी जिले में कई लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और उन्हें रोजगार के लिए अन्यत्र पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को भूमि चिन्हांकन, अभिलेख अद्यतन, एवं मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया को पारदर्शी, त्वरित एवं नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया। अंततः, जिलाधिकारी ने विश्वास जताया कि यह परियोजना मधुबनी जिले के आर्थिक, औद्योगिक एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
बुधवार, 2 जुलाई 2025

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : झंझारपुर में विकसित किए जाने वाले औद्योगिक क्षेत्र का जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया
मधुबनी : झंझारपुर में विकसित किए जाने वाले औद्योगिक क्षेत्र का जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें