मधुबनी : झंझारपुर में विकसित किए जाने वाले औद्योगिक क्षेत्र का जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 जुलाई 2025

मधुबनी : झंझारपुर में विकसित किए जाने वाले औद्योगिक क्षेत्र का जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया

Madhubani-dm-inspaction
मधुबनी: 02  जुलाई (रजनीश के झा )। जिलाधिकारी  आनंद शर्मा ने झंझारपुर अंचल के लोहना पंचायत स्थित कुल 252.23 एकड़ रैयती भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर आज स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की वर्तमान प्रगति की जानकारी ली और उपस्थित पदाधिकारियों को भू-अर्जन की प्रक्रिया में और गति लाने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को प्रोत्साहन मिलेगा। इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर अनुमानित व्यय ₹103.47 करोड़ निर्धारित किया गया है। परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया फिलहाल प्रगति पर है, जिसके पश्चात आवश्यक अधोसंरचना निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र के अस्तित्व में आने के बाद मधुबनी जिले में कई लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और उन्हें रोजगार के लिए अन्यत्र पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को भूमि चिन्हांकन, अभिलेख अद्यतन, एवं मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया को पारदर्शी, त्वरित एवं नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया। अंततः, जिलाधिकारी ने विश्वास जताया कि यह परियोजना मधुबनी जिले के आर्थिक, औद्योगिक एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: