सीहोर : कॉलोनीनाईजर पर दो फरियादियों ने लगाया फर्जी दस्तावेजों से उनकी कृषि भूमि हड़पने का आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 15 जुलाई 2025

सीहोर : कॉलोनीनाईजर पर दो फरियादियों ने लगाया फर्जी दस्तावेजों से उनकी कृषि भूमि हड़पने का आरोप

Blame-land-capture-sehore
सीहोर। कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचकर मंगलवार को दो फरियादियों ने आष्टा के कॉलोनीनाईजर पर फर्जी दस्तावेजों से उनकी कृषि भूमि हड़पने का आरोप लगाया है। दोनों फरियादियों ने अपनी स्वामित्व की भूमि के असली सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत कर कॉलोनीनाईजर के द्वारा कब्जा की गई भूमि को दिलाने और धोकाधड़ी कर कूटरचित फर्जी दस्तावेज बनवाने पर सख्त कानूनी कार्रवाही किए जाने एवं फर्जी नामातंरण निरस्त कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।


आष्टा निवासी चमेलीबाई पत्नि चांदमल सुराना ने बताया कि हमारी भूमि से लगी हुई अमन रेसीडेंसी कॉलोनी है उक्त कॉलोनी के प्रोप्राईटर आष्टा निवासी ने हमारी लगभग 0.202 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा कर बिना नप्ती किए बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया है। भू-माफिया ने कॉलोनी से लगी हुई लगभग 2 से 3 एकड़ बेशकीमती शासकीय भूमि पर भी अतिक्रमण कर कॉलोनी का रास्ता बना दिया है। इसी प्रकार मोहम्मद शारिक पिता रकीब खां ने बताया कि अमन रेसीडेंसी कॉलोनी के प्रोप्राईटर ने परिवार की विवादित भूमि को रिश्तेदारों की आपसी सहमति के बिना हीं फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से खरीद कर नामांतरण भी करा लिया है जबकी हमें 65 डिसमिल भूमि कम प्राप्त हुई है इस को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। प्रकरण के बाद भी बिना कोई सूचना के नामांतरण होना फर्जीबाड़ा किए जाने का संकेत है।

कोई टिप्पणी नहीं: