आष्टा निवासी चमेलीबाई पत्नि चांदमल सुराना ने बताया कि हमारी भूमि से लगी हुई अमन रेसीडेंसी कॉलोनी है उक्त कॉलोनी के प्रोप्राईटर आष्टा निवासी ने हमारी लगभग 0.202 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा कर बिना नप्ती किए बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया है। भू-माफिया ने कॉलोनी से लगी हुई लगभग 2 से 3 एकड़ बेशकीमती शासकीय भूमि पर भी अतिक्रमण कर कॉलोनी का रास्ता बना दिया है। इसी प्रकार मोहम्मद शारिक पिता रकीब खां ने बताया कि अमन रेसीडेंसी कॉलोनी के प्रोप्राईटर ने परिवार की विवादित भूमि को रिश्तेदारों की आपसी सहमति के बिना हीं फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से खरीद कर नामांतरण भी करा लिया है जबकी हमें 65 डिसमिल भूमि कम प्राप्त हुई है इस को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। प्रकरण के बाद भी बिना कोई सूचना के नामांतरण होना फर्जीबाड़ा किए जाने का संकेत है।
सीहोर। कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचकर मंगलवार को दो फरियादियों ने आष्टा के कॉलोनीनाईजर पर फर्जी दस्तावेजों से उनकी कृषि भूमि हड़पने का आरोप लगाया है। दोनों फरियादियों ने अपनी स्वामित्व की भूमि के असली सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत कर कॉलोनीनाईजर के द्वारा कब्जा की गई भूमि को दिलाने और धोकाधड़ी कर कूटरचित फर्जी दस्तावेज बनवाने पर सख्त कानूनी कार्रवाही किए जाने एवं फर्जी नामातंरण निरस्त कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें