जयनगर/मधुबनी (गोविन्द जोशी)। जयनगर विकास समिति के द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट किया गया कि नगर क्षेत्र में विभाग के द्वारा प्रस्तावित आर.ओ.बी फ्लाई ओवरब्रिज परियोजना से लगभग पांच सौ से अधिक मकान और दुकानों के प्रभावित होने की संभावना है। आगे समिति के संयोजक शंभू गुप्ता ने कहा कि स्थानीय नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा रेलवे गुमटी पार करने हेतु केवल एक छोटे ‘रोड ओवर ब्रिज’ की माँग की गई थी, ताकि न्यूनतम भूमि और संरचनाएं प्रभावित हों। किन्तु विभाग ने इसे एक बड़े और विध्वंसक फ्लाईओवर का रूप दे दिया, जिससे पूरे नगर के कई रिहायशी और व्यापारिक क्षेत्र खतरे में आ गए हैं। तो वहीं, उपस्थित विकास समिति के सदस्य दिनेश जांगिड़ ने कहा कि सरकार और विभाग ने इस परियोजना से भविष्य में होने वाले सामाजिक और आर्थिक नुकसान को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया है। विभाग के द्वारा अब तक कोई सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (Social Impact Assessment) भी नहीं कराया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस परियोजना को जनहित से ऊपर रखकर थोपने का प्रयास हो रहा है। समिति के अन्य सदस्य आशु आर्यन ने बताया कि इस आर.ओ.बी के वर्तमान स्वरूप के कारण सैकड़ों परिवार बेघर हो सकते हैं और सैकड़ों छोटे व्यापार बंद होने की कगार पर आ जाएंगे। जिससे न केवल रोजगार पर असर पड़ेगा बल्कि शहर की सामाजिक संरचना भी बिखर जाएगी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि विभाग और सरकार तक इस मुद्दे को अनेक ज्ञापनों और प्रत्यक्ष मुलाकातों के माध्यम से पहुँचाया गया है। किंतु अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इस क्रम में, समिति ने यह घोषणा की है कि कल दिनांक 16 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे, शहीद स्मारक, शहीद चौक, जयनगर पर एक शांतिपूर्ण जन- धरना का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से जनता की आवाज को लोकतांत्रिक ढंग से सरकार तक पहुँचाया जा सके। समिति ने नगर के सभी नागरिकों, व्यापारियों और जागरूक नागरिक समूहों से अपील की है कि वे इस जनहित के आंदोलन में शामिल होकर अपने नगर की अस्मिता और भविष्य की रक्षा करें। इस मौके पर शंभू गुप्ता, आशु आर्यन, अनुराग मुरारका, हनुमान प्रसाद मोर, गोविन्द जोशी, दिनेश जांगिड़, अनुराग गुप्ता, राहुल सुरेका सहित ने कई लोग शामिल रहे।
मंगलवार, 15 जुलाई 2025
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : प्रस्तावित फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के एलाइमेंट में सुधार हेतु कल एक दिवसीय धरना
मधुबनी : प्रस्तावित फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के एलाइमेंट में सुधार हेतु कल एक दिवसीय धरना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें