हैदराबाद : भारत का पहला ₹108 का स्मारक सिक्का जारी होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 अगस्त 2025

हैदराबाद : भारत का पहला ₹108 का स्मारक सिक्का जारी होगा

108-rupees-coin
हैदराबाद, 20 अगस्त (रजनीश के झा)। भारत सरकार ने घोषणा की है कि श्री उत्तरादी मठ के 41वें पीठाधिपति श्री सत्यप्रमोद तीर्थ स्वामी जी की 108वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष ₹108 का स्मारक रजत (चाँदी का) सिक्का जारी किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने 18 अगस्त 2025 को जारी राजपत्र अधिसूचना में इस सिक्के की आधिकारिक जानकारी दी। यह पहला अवसर होगा जब गणराज्य भारत के इतिहास में ₹108 के अनोखे मूल्यवर्ग का सिक्का जारी किया जाएगा। सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार श्री सत्यप्रमोद तीर्थ स्वामी जी अपने गहन ज्ञान, भक्ति, सरलता और शास्त्र संरक्षण के लिए विख्यात रहे। उन्होंने श्रीमदाचार्य द्वारा प्रतिपादित द्वैत वेदांत दर्शन के प्रचार-प्रसार में अद्वितीय योगदान दिया और अपने अनुशासित व तपस्वी जीवन से असंख्य श्रद्धालुओं को प्रेरणा दी।


सुधीर ने बताया कि यह संसार का 108 रुपए मूल्यवर्ग का पहला सिक्का भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में बनेगा इस सिक्के का कुल वजन 40 ग्राम है जो शुद्ध चांदी से बना होगा । सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ के सिंहचिह्न के साथ नीचे “सत्यमेव जयते” अंकित होगा। बायीं ओर परिधि पर “भारत” और दायीं ओर “INDIA” लिखा जाएगा।जिसके नीचे रुपये के प्रतीक चिह्न ₹ के साथ मूल्यवर्ग 108 लिखा होगा। वहीं सिक्के के दूसरी तरफ श्री सत्यप्रमोद तीर्थ स्वामी जी का चित्र होगा।जिसकी परिधि के ऊपरी भाग में “श्री सत्यप्रमोद तीर्थ स्वामी जी की 108वीं जयंती” हिंदी में तथा निचले भाग में “108th Birth Anniversary of Sri SatyaPramoda Tirtha Swamiji” अंग्रेज़ी में अंकित होगा। चित्र के नीचे “Shri Uttaradi Matha” और “2025” लिखा होगा। यह सिक्का इसी सप्ताह हैदराबाद में जारी होने की संभावना है। यह विशेष सिक्का न केवल श्री उत्तरादी मठ के 41वें पीठाधिपति को समर्पित होगा, बल्कि भारत की गहरी आध्यात्मिक विरासत और स्मारक सिक्कों की समृद्ध परंपरा का भी प्रतीक बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: