'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'अगली' जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी खास और सच्ची कहानी कहने की शैली के साथ एक नया प्रोजेक्ट लेकर आए हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं, जिनका करियर इन दिनों नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उनके साथ, फिल्म में सान्या मल्होत्रा, सबा आज़ाद और सपना पब्बी जैसी बेहतरीन अभिनेत्रियाँ भी हैं। निखिल द्विवेदी, जिन्होंने पहले 'वीरे दी वेडिंग' (2018) और 'CTRL' (2024) जैसी सफल फिल्मों को प्रोड्यूस किया है, अब एक और अनोखी कहानी के साथ तैयार हैं। वह इसके अलावा, श्रद्धा कपूर की आने वाली फैंटसी ड्रामा फिल्म 'नागिन' के भी प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 'बंदर' की रिलीज डेट अभी बताई नहीं गई है।
मुंबई (रजनीश के झा)। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक्टर बॉबी देओल की आने वाली फिल्म बंदर में उनके रॉ और बेखौफ परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है। अपनी अनोखी कहानियों के लिए मशहूर कश्यप ने बॉबी देओल के इस रोल को एक गहरा बदलाव बताया है, जो इमोशनल और आर्ट के लिहाज़ से अलग लेवल पर है। अनुराग कश्यप ने इसे बॉबी देओल का अब तक का सबसे इमोशनल और संवेदनशील परफॉर्मेंस बताया है। उन्होंने कहा कि बॉबी ने इस रोल को बेहद बेखौफ होकर निभाया है, खासकर तब जब उनकी मेनस्ट्रीम करियर में दोबारा जोरदार वापसी हुई है। कश्यप बोले, “ये किसी ऐसे इंसान का पूरा समर्पण है जो लंबे समय तक स्टार रहा, फिर एकदम खालीपन देखा और जब अब उसे हर तरह की बड़ी फिल्में मिल रही थीं, तब उसने बंदर चुनी और कहा ‘मैं ये करना चाहता हूं।’ क्योंकि उसने सोचा, ‘मुझसे कभी इतना इमोशनल और नाज़ुक होने को नहीं कहा गया।’ फिल्म में वो इतने सच्चे और खुले अंदाज़ में दिखे हैं कि उनकी कमजोरी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन गई है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें