दरभंगा/मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा लोजपा (रामविलास) सह पार्टी प्रवक्ता डॉ विभय कुमार झा का कहना है कि बिहार के मतदाता समझदार हैं। वो रैलियों के जुटाई गई भीड़ और अपने लोगों को बेहतर समझती है। जिस प्रकार से हाल के दिनों में महागठबंधन के नेताओं का अनर्गल प्रलाप चल रहा है, उससे राज्य की जनता झांसे में नहीं आने वाली है। मिथिला की रजानीतिक-सामाजिक परिदृश्य पर बात करते हुए डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि बीते चुनाव परिणाम इस बात की गवाही देते हैं कि मिथिला से ही होकर बिहार के सत्ता का रास्ता गुजरता है। इस बार भी मिथिलावासियों ने एनडीए के साथ जाने का मन बनाया हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सकारात्मक संदेश दे रही है। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान को लेकर युवाओं में अलग ही क्रेज है। बीते वर्षों में हमने लोजपा संगठन विस्तार के लिए मिथिला में खूब काम किया है। इसका परिणाम सुखद होगा। बिहार की सियासत में माहौल गरम है और हर दल अपने-अपने समीकरण साधने में जुटा है। ऐसे समय में युवा लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा का बयान राजनीतिक हलकों में गूंज पैदा कर रहा है। डॉ. झा का दावा है कि बिहार का मतदाता अब सिर्फ नारों और भीड़ से प्रभावित नहीं होता, बल्कि अपने हित और भविष्य को देखकर ही फैसला करता है। यही कारण है कि महागठबंधन नेताओं के बेतुके बयानों पर जनता अब ध्यान नहीं दे रही है। डॉ. झा का मानना है कि चिराग की साफ-सुथरी छवि और युवा नेतृत्व बिहार के युवाओं को आकर्षित कर रही है। युवा लोजपा उपाध्यक्ष का दावा है कि पार्टी ने मिथिला क्षेत्र में संगठन विस्तार के लिए वर्षों तक लगातार काम किया है और अब उसका मीठा फल आगामी चुनावों में मिलेगा।
मंगलवार, 26 अगस्त 2025
दरभंगा : मिथिला से निकलेगा सत्ता का रास्ता : डॉ विभय कुमार झा
Tags
# दरभंगा
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें