दरभंगा : मिथिला से निकलेगा सत्ता का रास्ता : डॉ विभय कुमार झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 अगस्त 2025

दरभंगा : मिथिला से निकलेगा सत्ता का रास्ता : डॉ विभय कुमार झा

Vibhay-kumar-jha-ljp
दरभंगा/मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा लोजपा (रामविलास) सह पार्टी प्रवक्ता डॉ विभय कुमार झा का कहना है कि बिहार के मतदाता समझदार हैं। वो रैलियों के जुटाई गई भीड़ और अपने लोगों को बेहतर समझती है। जिस प्रकार से हाल के दिनों में महागठबंधन के नेताओं का अनर्गल प्रलाप चल रहा है, उससे राज्य की जनता झांसे में नहीं आने वाली है। मिथिला की रजानीतिक-सामाजिक परिदृश्य पर बात करते हुए डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि बीते चुनाव परिणाम इस बात की गवाही देते हैं कि मिथिला से ही होकर बिहार के सत्ता का रास्ता गुजरता है। इस बार भी मिथिलावासियों ने एनडीए के साथ जाने का मन बनाया हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सकारात्मक संदेश दे रही है। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान को लेकर युवाओं में अलग ही क्रेज है। बीते वर्षों में हमने लोजपा संगठन विस्तार के लिए मिथिला में खूब काम किया है। इसका परिणाम सुखद होगा। बिहार की सियासत में माहौल गरम है और हर दल अपने-अपने समीकरण साधने में जुटा है। ऐसे समय में युवा लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा का बयान राजनीतिक हलकों में गूंज पैदा कर रहा है। डॉ. झा का दावा है कि बिहार का मतदाता अब सिर्फ नारों और भीड़ से प्रभावित नहीं होता, बल्कि अपने हित और भविष्य को देखकर ही फैसला करता है। यही कारण है कि महागठबंधन नेताओं के बेतुके बयानों पर जनता अब ध्यान नहीं दे रही है। डॉ. झा का मानना है कि चिराग की साफ-सुथरी छवि और युवा नेतृत्व बिहार के युवाओं को आकर्षित कर रही है। युवा लोजपा उपाध्यक्ष का दावा है कि पार्टी ने मिथिला क्षेत्र में संगठन विस्तार के लिए वर्षों तक लगातार काम किया है और अब उसका मीठा फल आगामी चुनावों में मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: