प्रथम सप्ताह के उपरान्त, इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत विविध प्रेरणात्मक सत्रों का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारी संस्था, दरभंगा की ओर से योग व आध्यात्मिकता पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के श्री आनंद राय ने तनाव प्रबंधन व सकारात्मक सोच पर व्याख्यान दिया। छात्रों के नवाचार व उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु स्टार्टअप कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। संस्थान के सभी संकाय एवं पदाधिकारीगण का परिचय छात्रों से कराया गया तथा NSS में छात्रों की भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया । स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए जिला समाहरणालय से आए हुए पदाधिकारियों द्वारा छात्रों को जानकरी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन डॉ. मो0 अबुल कलाम आज़ाद द्वारा समापन भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने समस्त अतिथियों, वक्ताओं, आयोजकों तथा छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस एक सप्ताहीय कार्यक्रम ने नवागंतुक छात्रों में ऊर्जा, आत्मविश्वास और संस्थान के प्रति लगाव को सुदृढ़ किया। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का यह प्रयास छात्रों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।
दरभंगा (रजनीश के झा)। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा में नवप्रवेशित बी.टेक छात्रों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम अभ्युदय -25 के अंतर्गत प्रथम सप्ताह की समाप्ति उत्साहपूर्वक हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 28 जुलाई को भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री लक्ष्मी निवास पांडेय, कुलपति, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, उपस्थित थे। इस अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रो. एस. एन. उपाध्याय* एवं श्री ओ. पी. झा विशेष अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. चंदन, डीन अकादमिक, द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने छात्रों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया और इंजीनियरिंग जीवन के लिए आवश्यक मूल्यों व अनुशासन पर प्रकाश डाला। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन छात्र कल्याण अधिष्ठाता (DSW)*डॉ शशि भूषण द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें