किसानों के घर-खेत तक पहुंची कृषि टीम
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सभी अनुमंडल एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी, तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक और उद्यान पदाधिकारी सहित विभाग के सभी फील्ड स्टाफ ने विभिन्न गांवों में जाकर किसानों से संवाद किया। उन्होंने वितरित बीज और अन्य कृषि इनपुट की जांच की और किसानों को मिलेट्स की खेती से होने वाले स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा “जीरो ऑफिस डे का मकसद है किसानों से सीधे जुड़ना। खेत ही हमारा असली कार्यालय है, और किसान ही हमारी प्राथमिकता। इस तरह के अभियानों से योजनाओं की पारदर्शिता बनी रहती है और किसानों को समय पर सही तकनीकी मार्गदर्शन मिलता है। कृषि विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि योजनाओं का प्रभाव जमीनी स्तर पर सुनिश्चित हो सके और किसानों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें