मुंबई : ‘विजेता’ का दूसरा पोस्टर जारी, संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक गाथा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 18 अगस्त 2025

मुंबई : ‘विजेता’ का दूसरा पोस्टर जारी, संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक गाथा

Film-vijeta
मुंबई (रजनीश के झा)। आरकेजी मूवीज़ ने अपनी बहुप्रतीक्षित बायोग्राफिकल ड्रामा विजेता का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया है, और यह पोस्टर उसी भावनात्मक असर को दर्शाता है जिसकी कहानी फिल्म बयां करने वाली है। इस हफ़्ते सामने आए पोस्टर में अभिनेता रवि भाटिया सूट-बूट में आत्मविश्वास से भरे अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। उनके इर्द-गिर्द सेपिया टोन वाले फ्रेम्स में मां का मौन साहस, पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट, सांस्कृतिक परंपराएं और एक साधारण घराने के संघर्ष झलकते हैं। मिलकर यह सब फिल्म के टैगलाइन “ज़ीरो टू हीरो – ए रियल लाइफ़ जर्नी” को पूरी तरह जीवंत करते हैं।


राजीव एस. रूइया द्वारा निर्देशित और डॉ. राजेश के. अग्रवाल द्वारा निर्मित, विजेता अग्रवाल के असाधारण जीवन सफ़र को परदे पर उतारेगी — कोलकाता के एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर वैश्विक कारोबारी नेता बनने तक का। फिल्म 19 सितम्बर 2025 को रिलीज़ होगी और इसका उद्देश्य है दर्शकों को संघर्ष, पारिवारिक मूल्यों और कॉर्पोरेट ड्रामा के मेल से जोड़ना। फिल्म की मजबूत कास्टिंग में ग्यान प्रकाश, भारती अवस्थी, दीक्षा ठाकुर, गोदान कुमार, प्रीति अग्रवाल और कई अन्य कलाकार शामिल हैं, जो अग्रवाल के जीवन को आकार देने वाले लोगों और रिश्तों को जीवंत करेंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक राजीव एस. रूइया ने कहा, “यह सिर्फ़ एक सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि यह याद दिलाती है कि धैर्य, नैतिकता और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव इंसान की किस्मत को बदल सकते हैं।” नया पोस्टर इसी भावना को उजागर करता है — एक कहानी जो संघर्ष से शुरू होकर विजय में बदलती है। इस दमदार दूसरे पोस्टर के साथ आरकेजी मूवीज़ ने विजेता को साल की सबसे प्रेरणादायक और भावनात्मक बायोपिक के रूप में पेश करने की तैयारी और मज़बूत कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: