पटना : कुर्जी मोड़ न्यू बिंद टोली: मरीन ड्राइव बना बाढ़ पीड़ितों का रैन बसेरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 अगस्त 2025

पटना : कुर्जी मोड़ न्यू बिंद टोली: मरीन ड्राइव बना बाढ़ पीड़ितों का रैन बसेरा

  • इस समय कुर्जी दियारा क्षेत्र में रहने वाले बिंद समुदाय की स्थिति-परिस्थिति को देखकर  भावुक होना स्वाभाविक है.उनकाे देखकर ही उनका आर्थिक व सामाजिक रूप का मार्मिक और सच्चाई उजागर हो जाता है.इस समय यह बाढ़ पीड़ितों की आवाज़ और सरकार की नाकामी को सशक्त रूप में दर्शाता है....

Flood-patna
पटना (आलोक कुमार). राजधानी के बीचोंबीच बना मरीन ड्राइव, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुप्रचारित परियोजना बताया जाता है, आजकल बेघर बाढ़ पीड़ितों का रैन बसेरा बन गया है. कुर्जी मोड़ के पास स्थित न्यू बिंद टोली के करीब 3000 परिवार हर साल बाढ़ के समय मजबूरी में इसी फोर लेन पर शरण लेने को विवश होते हैं. राजकिशोर, जो इस समुदाय के एक प्रमुख प्रतिनिधि हैं, बताते हैं कि " हमलोग पहले पटना सदर प्रखंड के नकटा दियारा ग्राम पंचायत अंतर्गत दीघा बिंद टोली में रहते थे.हमारा गांव गंगा के किनारे था, परंतु कभी बाढ़ से प्रभावित नहीं होता था.लेकिन जब मध्य पूर्व रेलवे परियोजना आई, तब हमें वहां से हटाकर 2016 में कुर्जी दियारा क्षेत्र में पुनर्वासित कर दिया गया."


वे कहते हैं कि "नीतीश सरकार ने हमें ऐसी जगह बसा दिया, जहां हर साल गंगा का पानी भर जाता है.अब हर साल हम अपने बच्चों और परिवार के साथ मरीन ड्राइव पर जिंदगी गुजारते हैं." राजकिशोर ने सरकार को लेकर कहा कि यह निकम्मी सरकार सिर्फ चुनाव के वक्त वोट मांगती है.हमारा बेशकीमती वोट लेकर नेता लोग कुर्सी से चिपक जाते हैं और फिर हमारी तरफ पलटकर नहीं देखते. हमारे बस्ती में लगभग 1200 वोटर हैं, लेकिन हमें किसी इंसान नहीं बल्कि कीड़े-मकोड़े जैसा समझा जाता है." उन्होंने अपनी उम्मीद बिहार के पूर्व मंत्री और सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश साहनी पर जताते हुए भावुक अपील की है " मुझे अब सिर्फ एक ही नेता पर भरोसा है – मुकेश साहनी जी.मैं उनसे विनती करता हूँ कि एक बार इस बस्ती में आएं. आपका समाज इंतजार कर रहा है, केवल आपको देखने के लिए। आप ही एकमात्र सहारा हैं, जो बिंद टोली परिवार को डूबने से बचा सकते हैं."

कोई टिप्पणी नहीं: