- इस समय कुर्जी दियारा क्षेत्र में रहने वाले बिंद समुदाय की स्थिति-परिस्थिति को देखकर भावुक होना स्वाभाविक है.उनकाे देखकर ही उनका आर्थिक व सामाजिक रूप का मार्मिक और सच्चाई उजागर हो जाता है.इस समय यह बाढ़ पीड़ितों की आवाज़ और सरकार की नाकामी को सशक्त रूप में दर्शाता है....
वे कहते हैं कि "नीतीश सरकार ने हमें ऐसी जगह बसा दिया, जहां हर साल गंगा का पानी भर जाता है.अब हर साल हम अपने बच्चों और परिवार के साथ मरीन ड्राइव पर जिंदगी गुजारते हैं." राजकिशोर ने सरकार को लेकर कहा कि यह निकम्मी सरकार सिर्फ चुनाव के वक्त वोट मांगती है.हमारा बेशकीमती वोट लेकर नेता लोग कुर्सी से चिपक जाते हैं और फिर हमारी तरफ पलटकर नहीं देखते. हमारे बस्ती में लगभग 1200 वोटर हैं, लेकिन हमें किसी इंसान नहीं बल्कि कीड़े-मकोड़े जैसा समझा जाता है." उन्होंने अपनी उम्मीद बिहार के पूर्व मंत्री और सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश साहनी पर जताते हुए भावुक अपील की है " मुझे अब सिर्फ एक ही नेता पर भरोसा है – मुकेश साहनी जी.मैं उनसे विनती करता हूँ कि एक बार इस बस्ती में आएं. आपका समाज इंतजार कर रहा है, केवल आपको देखने के लिए। आप ही एकमात्र सहारा हैं, जो बिंद टोली परिवार को डूबने से बचा सकते हैं."

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें