- हटाए गए मतदाताओं की सूची विवरण सहित 24 घंटे में सार्वजनिक की जाए : कुणाल
कुणाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि हमारे सभी जिला सचिवों को यह विस्तृत सूची अगले 24 घंटे के अंदर दे दी जाए, ताकि हम भौतिक सत्यापन का कार्य पूरी तत्परता से आगे बढ़ा सकें. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को पत्र भी लिखा गया है. उन्होंने बताया कि - बूथ चलो अभियान - के तहत भाकपा-माले के नेता, विधायक और कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर मतदाता सूची की जांच कर रहे हैं. इस दौरान कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि हमने इन गड़बड़ियों को लेकर कई शिकायतें की हैं, लेकिन आयोग का रवैया निराशाजनक है. आयोग यआधिकारिक तौर पर इसे स्वीकार नहीं कर रहा क्योंकि वे बीएलए के माध्यम से नहीं की गईं, जो कि एक अजीब तर्क है. इससे आयोग की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं. कुणाल ने यह भी जानकारी दी कि अब तक 15,000 नए फॉर्म भरे गए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इनमें से कितने पुराने मतदाताओं ने फॉर्म-6 भरा है और कितने नए मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि यदि यह स्पष्टता नहीं दी गई तो इसके अनर्थकारी परिणाम हो सकते हैं. इसलिए चुनाव आयोग को इस संदर्भ में भी स्पष्ट और सार्वजनिक जानकारी जारी करनी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें